जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटे हुए दो साल पूरे होने वाले हैं। 5 अगस्त को इसे 2 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने रिएक्शन दिया। न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन के सामने कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता इस पर सवाल खड़े करने लगे। डिबेट के दौरान उन्होंने बीजेपी नेता गौरव भाटिया से इन 2 सालों का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा।

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा- ‘देखिए ऐसी चर्चा होनी चाहिए। अच्छा होता अगर बीच में भी हुई होती तो। अभी एक और प्रवक्ता बोल रहे थे पीडीपी ने हमेशा ही पाकिस्तान का राग अलाप है। गठबंधन में सरकार भाजपा की रही तो इसका जवाब भाजपा को देना होगा। भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। मैं अब दो साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रहा हूं।’

अमिश देवगन कहते हैं गौरव दो साल का रिपोर्ट कार्ड दीजिए रोहन गुप्ता को। इस पर गौरव भाटिया जवाब देते हैं, ‘पहले तो ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं। झोलमोल कांग्रेस के प्रवक्ता ही कर सकते हैं। इनका क्या स्टैंड है अनुच्छेद 370 होना चाहिए या नहीं, जो कांग्रेस पार्टी का रेज्यूल्यूशन है उसके बारे में बता ही नहीं पा रहे हैं।’

उनहोंने आगे कहा- ‘पाकिस्तान से राहुल गांधी को बहुत मोहब्बत है और पाकिस्तान को भी मोहब्बत है राहुल गांधी से।’ इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सफाई देने लगते हैं, तो गौरव भाटिया कहते हैं- ‘अरे भाई बोलने दीजिए, कहां से ले आते हैं, चुप कराइए इन्हें।’ गौरव आगे कहते हैं- ‘हाफिस सैयद ने किसकी तारीफ की, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की।’

गौरव भाटिया आगे कहते हैं- ‘अब मैं रिपोर्ट कार्ड पर आता हूं- 1992 के बाद पहली बार जम्मू एंड कश्मीर के सचिवालय पर तिरंगा लहराया। केंद्र के कानून लागू हो गए, कश्मीरी पंडितों की बात करी, ऐसे परिवार हैं जो कश्मीर लौटकर आए। जब मोदी जी की सरकार आई जिसमें 550 ऐसे हैं जो अनुच्छेद 370 के संशोधन के बाद आए। इसके अलावा महिलाओं को उनका सम्मान मिल रहा है, किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है। रिपोर्ट कार्ड देने पर आ जाउंगा तो राहुल गांधी भाग जाएंगे।’

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं- ‘अरे झूठ मत बोलिए।’ तभी अमिश देवगन कहते हैं- ‘आपको रिपोर्ट कार्ड दे तो दी। जो तिरंगा आपके शासन में नहीं लहराया वह इन्होंने लहराया।’