अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की टक्कर सनी देओल की ‘गदर 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ से है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बनी हुई है। अक्षय की एक के बाद एक 5 फिल्में फ्लॉप होने के बाद ‘ओएमजी 2’ उनके लिए लकी साबित हो रही है। इस फिल्म में वह भगवान शिव के दूत दिखाए हैं। वैसे तो अक्षय सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने एक रुपया भी नहीं लिया है।

फिल्म के बजट के बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि OMG 2 को 150 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया है। वायाकॉम 18 स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे, जिन्होंने केप ऑफ गुड फिल्म्स और वकाओ फिल्म्स के साथ फिल्म का सह-निर्माण किया था, उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि फिल्म को लेकर दिए जा रहे आंकड़े सटीक नहीं हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अक्षय (कुमार) ने फिल्म के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ली है। उन्होंने कहा,”हम ‘ओएमजी’, ‘स्पेशल 26’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के बाद से एक स्टूडियो के रूप में उनके साथ एक लंबा इतिहास और समझ साझा कर रहे हैं और मैं ऐसी स्क्रिप्ट लेने में पूरी तरह से उनके साथ रहा हूं जो अपरंपरागत हैं लेकिन कुछ बड़ा और सार्थक दिखाना चाहती है।” अंधारे ने कहा कि अक्षय के बिना यह जोखिम उठाना असंभव था, उन्होंने रचनात्मक और आर्थिक रूप से खुद पूरी तरह से इन्वेस्ट कर दिया।

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यह साफ है कि इसे सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ के साथ टकराव का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम धर स्टारर ने सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म की कुल कमाई 84.72 करोड़ रुपये हो गई।