5 अगस्त को कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। भाजपा ने इसे राम मंदिर निर्माण से जोड़कर कांग्रेस पर हमला किया और रामभक्तों का अपमान बताया है। इस पर अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने तंज कसा है!  

काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर KRK ने ट्वीट

कमाल आर. खान ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज राहुल गांधी ने कहा:- हिटलर सारे चुनाव इसलिए जीत रहा था क्योंकि वह जर्मनी की सभी संस्थाओं को नियंत्रित कर रहा था। मुझे सभी संस्थान दे दो और मैं सभी चुनाव जीत जाऊंगा।’ एक और ट्वीट कर KRK ने लिखा कि ‘आज Congress के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है! ये काला पहनावा ईरान के शियाओं का है! वही काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करते हैं! तो सरकार को चाहिए कि फ़ौरन ही Iran से तेल लेना बंद कर दे!’

KRK के ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं

जुबिन भट्ट ने लिखा कि ‘सर, देश तेल खरीदता है कोई पार्टी नहीं, पार्टी की वाट लगाओ लेकिन देश का नहीं!’ विक्रम मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यार तुम फिल्म क्रिटिक ही रहो, पॉलिटिक्स में मत पड़ो अपने हाफ नॉलेज से। ट्रंप के समय से, भारतीय सरकार ने ईरान से तेल लेना 3 साल पहले से बंद किया हुआ है। थोड़ा तो ज्ञान रखो फिर ट्वीट करो।’ 

संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक काम और कर सकते हैं कि सभी कांग्रेसी को ईरान भेज देते हैं।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काले कपड़े पहनने वाले को बोल रहे हैं कि ये राम भक्त नहीं है, मेरे पास 2 काली पैंट काली शर्ट काली टी शर्ट है, समझ नहीं आ रहा क्या करूं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हर जगह चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस के पास यही रास्ता बचा है क्या?’

शिवांश मैथानी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ममता बनर्जी ने लगातार 3 बार चुनाव जीता, डीएमके ने तमिलनाडु में जीत हासिल की, पिनराई विजयन ने 2 बार जीत हासिल की, केजरीवाल ने 2014 से दिल्ली से जीत हासिल की, नवीन पटनायक ने 3 बार जीत हासिल की। ​​हर कोई हिटलर है क्योंकि राहुल गांधी जीत नहीं पा रहे हैं।’

बता दें कि 5 अगस्त को कांग्रेस के सांसद महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी काले कपड़े में संसद पहुंचे। इसके बाद महंगाई के विरोध में कांग्रेस के तमाम नेता काले कपड़े पहनकर सडकों पर प्रदर्शन किया। भाजपा ने 5 अगस्त, श्री राम मंडित निर्माण शिलान्यास के दिन काला कपड़ा पहनकर प्रदर्शन करने को भक्तों का अपमान बताया है।