भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इस होली धमाल मचाने वाली है। दिवाली के मौके पर इस जोड़ी की नई फिल्म का ऐलान किया गया है और इसकी टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसे शेयर करने के साथ ही उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया है। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म की झलक शेयर की है। दरअसल, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ में नजर आने वाली है। इसका फर्स्ट पार्ट सात साल पहले 2017 में रिलीज किया गया था, जिसके सीक्वल का ऐलान किया गया है। एक बार फिर से दोनों की जोड़ी अपनी फिल्म के जरिए धमाल मचाने वाली है। इस मूवी की झलक का वीडियो आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसका ऑफिशियल ऐलान किया है और शानदार कैप्शन भी लिखा है।

होली 2025 के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

आम्रपाली दुबे ने वीडियो क्लिप शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘जिसको तुमने छेड़ा है,वह है तुम्हारा बाप…. हिंदुस्तान | यही बताने फिर से आ रहे हैं, पटना से पाकिस्तान…होली 2025 पर आ रहल बा पटना से पाकिस्तान 2’। फैंस उनके इस फिल्म के ऐलान के बाद इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फर्स्ट पार्ट में इंडिया और पाकिस्तान की लव स्टोरी के साथ देशभक्ति का डोज देखने के लिए मिला था। ऐसे में अब एक बार फिर से देशभक्ति के साथ लव स्टोरी वाला एंगल देखने के लिए मिलने वाला है। देखना होगा कि निरहुआ इस बार फिर से पाकिस्तान क्यों जाते हैं।

आम्रपाली दुबे का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर आम्रपाली दुबे के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। इसमें हाल ही में एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म ‘लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी’ का ऐलान किया था। इसकी शूटिंग अक्टूबर महीने में ही शुरू की गई। इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी बाइस्कोप पर रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘परिवर्तन’ में भी नजर आईं। उनकी इस फिल्म में देसी स्टार समर सिंह अहम रोल में हैं।

screen

भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच विवाद काफी गहराया हुआ है। ऐसे में हाल ही में काजल ने अपने बयान में खेसारी और आकांक्षा पुरी के रिश्ते का भी जिक्र किया, जिसके बाद इनके रिश्ते पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।