बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग होने का ऐलान किया था। दोनों 15 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त से भी 15 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लिया था।
आमिर, किरण राव से भले ही अलग हो गए हों लेकिन अक्सर दोनों साथ नजर आते हैं। इसी बीच आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि हाल में किरण ने उन्हें एक कास तोहफा दिया है।
वीडियो में आमिर कह रहे हैं, ”मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट जो दिया है, वो किरण जी ने दिया है… दो-तीन दिन पहले। क्योंकि वो सबसे गहरा रिश्ता है, वो मुझे सबसे नजदीक से जानती हैं। तो मैंने उनसे पूछा, क्या-क्या चीजें हैं जो मैं अपने अंदर सुधार सकता हूं। उन्होंने मुझे बहुत सही तरीके से समझाया।”
उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुजैन मीर ने लिखा, ”फिर भी तलाक हो गया इनका।” स्टैनजिन ने लिखा,”फिर भी आपने उन्हें छोड़ दिया।” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, ”अब उम्र निकल गई है, अब बदलाव नहीं आ पाएगा।”
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। 15 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। उनके अलगाव का कारण तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती दिनों में आमिर का नाम उनकी ऑनस्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख से जोड़ा जा रहा था। हालांकि वो बात महज एक अफवाह निकली।
अगर आमिर के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में हैं। दोनों इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।