आजतक की लाइव डिबेट में रोहित सरदाना के सामने टीएमसी नेता मनोजीत मंडल और बीजेपी नेता संगीत रागी आमने सामने डिबेट करते दिखे। राजनीतिक विश्लेशक संगीत रागी ने इस दौरान डिबेट में कहा- ‘चारों राज्यों के संदर्भ में एक बात बहुत साफ देखने को मिल रही है- मुस्लिम वोट का जब बंटवारा होता है तो कहा जाता है कि देखिए सेकुलर वोटों का बटवारा नहीं होना चाहिए। यानी मुस्लिम वोट सेकुलर वोट हैं और हिंदू वोट जो हैं वो कम्युनल वोट हैं! ये देश की राजनीति का एक अद्भुत विमर्श है जो मुझे आज तक समझ नहीं आता है।ट
वह आगे कहते हैं- ‘पार्टियां खुलकर के मंच से कहती हैं कि मायनॉरिटी के नाम पर वोट बंद कीजिए। ऐसी स्थिति में हर कोई जानता है कि मायनॉरिटी का मतलब पश्चिम बंगाल के अंतर्गत क्या है? यानी कि आप मुसलमानों के वोट को आप वोटबंद करने के लिए ममता बनर्जी एक बार नहीं बहुत बार अपने मंच से कह चुकी हैं। उनके लोग रोज-रोज बोल रहे हैं। तो प्रधानमंत्री ने इसी संदर्भ में कहा।’
इस पर रोहित सरदाना ने बात काटते हुए पूछा- ‘ममता बनर्जी ने अपना गोत्र बताया उसपर भी आपको गुस्सा आया? कि आदज गोत्र क्यों बता रही हैं पहले क्यों नहीं बताया?’
इस पर बीजेपी नेता ने कहा- ‘देखिए लास्ट में आप गोत्र बताएंगे तो गोत्र तो उसे ही बताना पड़ता है ना जो अपनी दुकान में गलत घी बेचता है तो वही अपने यहां बोर्ड लगा कर रखता है कि अपने यहां शुद्ध देसी घी मिलता है। तो आपको गोत्र बताने की आवश्यक्ता ही इसलिए पड़ रही है क्योंकि आपके गोत्र पर लोगों को संदेह है। आपने 10 साल के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण इस प्रकार से किया कि लोग ये मानना ही भूल गए कि ममता बनर्जी हिंदू हैं भी या नहीं। या हिंदू होकर भी वह सिर्फ इस्लाम क लिए काम करती हैं।’
पीएम मोदी के बयान पर देखिए @RagiSangit और TMC सदस्य मनोजीत मंडल के बीच ये मज़ेदार बहस #Dangal #WestBengalElections2021 #VoteOnBengal (@sardanarohit) pic.twitter.com/JxNhchPsbb
— AajTak (@aajtak) April 6, 2021
इसके बाद रोहित सरदाना टीएमसी नेता मनोजीत से सवाल करत हैं- ‘टीएमसी करे तो रामलीला, बीजेपी करे तो कैरेक्टर ढीला? ऐसे में टीएमसी नेता मनोजीत मंडल कहते हैं- आप अभी भी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हो? ममता बनर्जी ने कभी ये नहीं कहा कि मुसलमान एक हो जाओ।’
रोहित सरदाना ने बात काटते हुए कहा- ‘ममता बनर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यकों का वोट बंटना नहीं चाहिए। मतलब क्या कि हमारे अलावा किसी और को न चला जाए मुसलमानों का वोट! इस पर टीएमसी नेता ने कहा- ना ना ऐसा नहीं, रोहित जी देखिए, मायनॉरिटी एस सी, एसटी, जनरल।’
इस पर बीजेपी नेता एक बार फिर से टीएमसी नेता पर बिफरते हुए कहते हैं- ‘एस सी-एसटी मायनॉरिटी होता है? बताइए? कौनसा फॉर्मुला आपने लगा रखा है मायनॉरिटी का? आप अपने आप को प्रॉफेसर बोलते हैं, ये संविधान की कौन सी व्याख्या है ये बताइए।’ बीजेपी नेता की इस बात पर टीएमसी नेता हंसने लगते हैं। फिर सरदाना कहते हैं- आपने देखा नहीं मायनॉरिटी के बाद मैंने कॉमा लगाया वो ये कह रहे हैं।