आजतक की लाइव डिबेट में अंजना ओम कश्यप के सामने संबित पात्रा कहने लगे कि उन्हें कोई गुरेज नहीं है यह कहने में कि सोनिया गांधी की भगवान राम में कोई श्रद्धा नहीं है। डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से बहस करते दिखे। वहीं पवन खेड़ा ने भी संबित पात्रा की बातों का जवाब दिया।

डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता के लिए कहा कि – ‘पवन भाई जरूर श्रद्धा रखते होंगे भगवान राम के प्रति, लेकिन मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आदरणीय सोनिया गांधी जी की भगवान राम के प्रति कोई श्रद्धा है! चंपत राय के लिए जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, मैं व्यक्तिगत रूप से उन महान विभूति को जानता हूं। चना खा कर उन्होंने अपना जीवन गुजारा है। उन्होंने कहा है कि मृत्यु तक मैं सिर्फ राम जी का काम करूंगा। उस व्यक्ति के लिए इस प्रकार के अपशब्द कहना ठीक नहीं।’

तो वहीं पवन खेड़ा ने भी संबित पात्रा की बातों का जवाब दिया। कांग्रेस प्रवत्ता ने संबित पात्रा की दलीलों को ख़ारिज करते हुए कहा- “आप सबकी श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। मैं संविधान को भी मानता हूं, प्रभु राम को भी मानता हूं। मेरे साथ तो आप दो दो बार खिलवाड़ कर रहे हैं।”

इस डिबेट को देख ढेरों लोगो कमेंट करने लगे और अपनी राय रखते दिखे। पिंकू नाम के एक यूजर संबित पात्रा के लिए बोले- अच्छा तो संबित पात्रा भगवान राम के नाम पर लूट मचाने वाले को राम में श्रद्धा होती है, तो ऐसी श्रद्धा नहीं करनी। श्रद्धा मन से होती है, पर आप क्या जानो जो राम के नाम का इस्तेमाल ही वोट और लूट के लिए करते हैं।

रमेश नाम के यूजर बोले- इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी। राम के नाम पर लूट खसोट आस्था श्रद्धा विश्वास है, वाह रे प्रवक्ता, राम मंदिर ट्रस्ट के पैसों का बंदरबांट कीजिए, सब आंख बंद करके चुप्पी साधे देखते रहे। ऐसा ही चाहते हैं, हिन्दुओं हिन्दुत्व के आस्था श्रद्धा से खिलवाड़ बंद कीजिए, आप धर्म के ठेकेदार नहीं हैं।

नीरज नाम के यूजर ने कहा- आज उन लोगों को राम मंदिर की चिंता हो रही है ज़िन्हें भगवान राम के अस्तित्व में ही कभी विश्वास नहीं रहा। वो अब राम मंदिर घोटाले के सबूत लेकर घूम रहे हैं। इससे पहले भी शीला दीक्षित, अरूण जेटली और नितिन गडकरी को लेकर दर्जन बार कोर्ट में माफी मांग चुके हैं एक बार और मांग लेंगे।