Bihar Elections 2020: पहली बार वोट देने वाले हैं, अभी तक मतदान नहीं किया है या फिर वोट डालने की पूरी प्रक्रिया नहीं मालूम है? अगर ऐसा है, तब यह खबर आपके काम की है। चुनाव में दो तरीके से दिया जा सकता है। पहला Electronic Voting Machine (EVM) के माध्यम से और दूसरा- Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT) या Verified Paper Record (VPR)। जानिए इनके जरिए कैसे वोट दिया जा सकता हैः
मतदान केंद्र में वोटिंग प्रकोष्ट में एंट्री लेंगे तब पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करते हैं। फिर बैलेट यूनिट में अपनी पसं के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिह्न के सामने वाले नीले बटन को दबाएं। आगे लाइट को देखना होगा। मतलब जिस प्रत्याशी को आपने वोट दिया है, उसके नाम/चुनाव चिह्न के सामने वाली लाल बत्ती जलेगी। इस बत्ती को देखना होगा।
वीवीपैट में प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा, जिसमें आपकी पसंदीदा प्रत्याशी का क्रमांक, नाम और चुनाव चिह्न होगा। वीवीपैट में पर्ची लगभग सात सेकेंड तक दिखाई देती है। चूंकि, प्रिंट पर्ची मतदाता को नहीं दी जाती है, इसलिए आप उसे ग्लास से ही देख लें। सबसे खास बात- अगर आपको बैलेट पर्ची नहीं दिखती है और बीप की आवाज भी नहीं आती है, तब आप पीठासीन अफसर को इस बारे में तत्काल सूचित करें।