Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किए जाने के साथ ही राजस्थान का सियासी पारा और ज्यादा चढ़ गया है। मरुधरा में चुनाव से पहले हर दिन नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। बीते रविवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अचानक अपने पूर्व प्रतिद्वंदी और वर्तमान के असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर स्थित आवास पर पहुंच गईं। दोनों की इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता रहे गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) और वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इसके बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा सुंदरी के लिए रवाना हो गईं। इस मीटिंग में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। वसुंधरा राजे के उदयपुर दौरे के बारे में किसी को पहले से कोई जानकारी नहीं थी। कहा जा रहा है कि उनका यह दौरा पहले से गुप्त था।
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपनी और वसुंधरा राजे की मुलाकात की पुष्टि की है। वसुंधरा राजे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों एक ही परिवास से संबंध रखते हैं और एक – दूसरे से मिलते रहते हैं। गुलाब चंद कटारिया ने कहा, “आजकल मैं सियासत पर चर्चा नहीं करता क्योंकि मैंने अपनी लाइन बदल ली है।”
करवट लेगी राजस्थान की सियासत!
हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात से सियासी चर्चाएं और ज्यादा बढ़ गई हैं। कहा जा रहा है कि गुलाब चंद कटारिया और वसुंधरा राजे दोनों ही बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं। बीजेपी द्वारा अभी तक राजस्थान में घोषित किए गए उम्मीदवारों में जिस तरह वसुंधरा राजे और उनके समर्थक नेताओं को साइडलाइन किया गया है, उससे लगता है कि मेवाड़ किया सियासत नया टर्न लेगी।
क्या वसुंधरा समर्थक लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव?
बीजेपी ने राजस्थान में अभी तक वसुंधरा और उनके समर्थकों को हाशिए पर रखा हुआ है। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा के कई समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिता सिंह गुर्जर उन्हीं नेताओं में से एक हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने अपना पूरा जीवन इस पार्टी को दे दिया। मुझे धोखा मिला है। मेरे लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं लड़ूंगी। इस पार्टी ने मुझे टिकट न देकर मुझ से खुद को दूर कर लिया है।”