उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहे। वहीं, अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास भी सीएम योगी के नामांकन के दौरान गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नामांकन में पूरे यूपी में उत्सव का माहौल है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे रायबरेली से भाजपा के टिकट से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

पत्रकारों ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के उनके ऐलान को लेकर सवाल किया तो महंत परमहंस दास ने कहा, “मैंने ऐलान किया था कि भाजपा के सिंबल पर अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, लेकिन टिकट नहीं मिला तो निर्दल लड़ूंगा। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से लड़ूं, उनकी इस बात को मैंने मान लिया।”

क्या महंत चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब देश बचेगा तब न महंत बचेंगे, देशहित सर्वोपरि है, राष्ट्रहित सर्वोपरि है। महंत परमहंस दास अपने साथ गदा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ये गदा वह सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट करने आए हैं।

सीएम योगी के नामांकन में शामिल होने के लिए कई साधु संत भी गोरखपुर पहुंचे थे। इस साधु संतों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। उधर नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने कहा, “2014,2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है।”