उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों के लिए नेताओं का एक जगह से दूसरी जगह जल्द से जल्द पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग आम बात है। मंगलवार को बलिया में एक चुनावी सभा करने पहुंचे जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा से कार्यक्रम स्थल के पास स्थित एक स्कूल की दीवार गिर गई। इस पर यूजरों ने सोशल मीडिया पर तंज कसे। अनिल बेलवाल@imAbelwal·नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “वाह क्या विकास किया है।” गुरुजी @GURUJI_123 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये दीवार नहीं, योगी जी का विकास गिरा है।”
साकेत आनंद @saketanand15 नाम के यूजर ने लिखा, “यही तो विकास है। नेता घूमे हेलीकाप्टर से और स्कूल की दीवार ऐसे हों कि हेलीकाप्टर के हवा के झोंके से गिर जाए।” संजीव सिंह @sanjiiv_singh ने कहा, “एक नया स्कूल बनता नहीं है, जो है वो भी हवा से गिर जा रहा है।”
इसके पहले मंगलवार को देवरिया पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर संविधान की नहीं बल्कि आतंकवादियों की रक्षा करने की शपथ लेने का आरोप लगाया। देवरिया के रुद्रपुर में एक चुनावी सभा में नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपने कार्यकाल के दौरान कई आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग करने का आरोप लगाया।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने रैली में कहा, “अन्य लोग संविधान की रक्षा के लिए भगवान की कसम खाते हैं, लेकिन अखिलेश कहते हैं कि वह भगवान की कसम खाते हैं कि वह आतंकवादियों की रक्षा करेंगे।” नड्डा ने कहा, “पिछले शुक्रवार को अहमदाबाद बम विस्फोट मामले में 38 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें मोहम्मद सैफ के पिता शादाब अहमद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और अखिलेश के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा और उन पर आतंकवाद के मुद्दे को ‘फिजुल का मुद्दा’ बताने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर, प्रियंका गांधी कहती हैं कि यह एक ‘फिजुल’ (बेकार) मामला है। उनके पिता राजीव गांधी एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे, लेकिन आतंकवाद उनके लिए ‘फिजूल का मुद्दा’ है।”
यह कहते हुए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ‘माफिया राज’ और ‘गुंडा राज’ को समाप्त कर दिया है, नड्डा ने कहा कि आदित्यनाथ ने सभी देशद्रोहियों को जेलों में डाल दिया है।