यूपी की सियासत में कांग्रेस कहां है और कितनी सीटें हासिल कर सकेगी यह तो जनता तय करेगी और उसका परिणाम दस मार्च को पता चलेगा। इस बीच लखनऊ के निकट बाराबंकी सदर सीट पर पार्टी से मैदान में उतरीं रूही अरशद ने उम्मीद जताई है कि उनकी जीत तय हैं। यही वजह है कि वह 17 लाख रुपये वार्षिक की अपनी जेट एयरवेज की नौकरी को ठुकराकर चुनाव मैदान में उतर गई हैं। उनके आने के बाद जिले का सियासी समीकरण तेजी से बदल गया है।
रूही अरशद का कहना है कि उन्होंने जनता की सेवा करने का पूरी तरह से मन बना लिया है। उनके पति बिजनेसमैन हैं। उन्होंने दावा किया कि वह भारी बहुमत से जीतेंगी। उनका सपना है कि वह जिले के लोगों के लिए अच्छी सड़कें बनवाएं, शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था करें। कहा कि प्रियंका गांधी का नारा “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का वह पूरी तरह से समर्थन करती हैं और सही मानती हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा विकास है। कांग्रेस कभी भी जाति-पांति और धर्म की राजनीति नहीं करती है। रोजगार, शिक्षा- खासकर लड़कियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठा सकें। जो नौजवान बेरोजगार हैं, उनके लिए रोजगार की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कें बहुत खराब हैं, गड्ढे हैं। बिजली 24 घंटे नहीं होने से कोई उद्योग नहीं लग रहे हैं फैक्ट्री नहीं लग रही है, इससे रोजगार नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने बताया कि यहां की जनता की मांग है कि पहले वाली कांग्रेस सरकार को लाने की जरूरत है। कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को जोड़ने का काम करती है। इसको फिर से लाने की जरूरत है। कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की बात करती है, जबकि विपक्ष धर्म, जाति और संप्रदाय की राजनीति करती है।
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। प्रियंका ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के समर्थन में चिनहट इलाके में रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की और लोगों ने भी उनका स्वागत किया।
