यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक है। यहां से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके सामने सपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से चेतना पांडे को टिकट दिया है। 37 वर्षीय चेतना पांडे एक कवि और गायक के साथ-साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
पांडे इससे पहले सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में चेतना पांडे ने शाहजनवा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। लेकिन इस दौरान उन्हें 2200 वोट ही मिले थे। वहीं पांडे इस बार कांग्रेस के टिकट पर निवर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ मैदान में हैं। ऐसे में उनकी काफी चर्चा भी है।
पांडे ने 2019 में कांग्रेस का दामन थामा था। राजनीति के अलावा चेतना पांडेय कवियत्री, तबला वादक और पत्रकार भी रही हैं। वो पिछले काफी समय से गोरखपुर जोन के 11 जिलों में समाज सेवा और महिलाओं के लिए काम कर रही है। बता दें कि आज चेतना भले ही सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं लेकिन एक समय में वो योगी आदित्यनाथ के समर्थन में रही हैं।
गोरखपुर सीट से सीएम योगी के खिलाफ सपा और कांग्रेस ने उन उम्मीदवारों को चुना है जिनका पहले सीएम योगी या फिर भाजपा से नाता रहा है। दरअसल चेतना के अलावा सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला के पति उपेंद्र दत्त शुक्ला भी भाजपा के बड़े नेता रहे हैं। ऐसे में देखना यह भी है कि गोरखपुर में योगी की छवि के आगे बाकी दलों के प्रत्याशी किस तरह से प्रदर्शन करते हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। जिसमें गोरखपुर में मतदान छठें चरण में तीन मार्च को होना है। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
छठें चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (एससी), मेंहदावल, कटेहरी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डुमरियागंज, हरैया, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, खलीलाबाद, धनघटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज की सीट शामिल हैं।
इसके साथ पिपराइच, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (एससी), बरहज, बेलथरा रोड (एससी), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया सीट पर भी छठें चरण में मतदान होंगे।