यूपी में पांचवे चरण का विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होगा। इस दौरान सूबे के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। जिसमे अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा शामिल हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुल्तानपुर पहंचे।

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इससे ज़्यादा राज्य में परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, आज वे बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब तक 4 चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।”

वहीं कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए योगी कैप्शन में लिखा, “इस चुनाव में विपक्षी बुरी तरह परास्त होंगे तो अगली बार रामभक्तों के साथ कारसेवा करने के लिए श्री अयोध्या जी में दिखाई देंगे। धन्यवाद सुलतानपुर!”

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा ने कोरोना काल में लोगों का जीवन भी बचाया और जीविका भी। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को फ्री में वैक्सीन लगवाई। इस काल में अगर दूसरी सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती।

दरअसल सीएम योगी सुल्तानपुर शहर के करीब कटका में एक कार्यक्रम करने पहुंचे थे। यहां वो सुल्तानपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी व यूपी की पूर्व बसपा सरकार में मंत्री रहे विनोद सिंह के लिए अपील करने आए थे। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बसपा के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे राज्य का राशन खा गया।

बता दें कि योगी के इस कार्यक्रम स्थल बुलडोजर का जमावड़ा भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पांच बुलडोजरों को कतार में सजाकर खड़ा कर दिया था। इन बुलडोजरों पर सीएम योगी का बड़ा सा पोस्टर भी लगाया गया। पोस्टरों पर ‘बाबा का बुलडोजर।’ लिखा हुआ था। गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम योगी अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।