उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने बाकी हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की तरफ से पूरी जोर आजमाइश की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांध रहा है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
‘योगी की वजह से बना पक्का मकान’: बता दें कि वायरल वीडियो में रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जाने पर शख्स ने कहा, “मैं योगी जी का भक्त हूं, योगी जी की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेरा पक्का मकान बन गया। जब तक जिंदा हूं तबतक योगी जी की शरण में रहूंगा।” शख्स ने कहा कि हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। क्योंकि हमें पक्की छत योगी जी की वजह से ही मिली है।
बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी भाजपा के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, “देखिए आख़िर क्यों, नम आंखों से एक व्यक्ति ने दिया योगी जी को धन्यवाद।”
वहीं इस वीडियो में शख्स द्वारा योगी आदित्यनाथ की तारीफ किये जाने के बाद भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने दावा करते हुए लिखा, “ये यूपी का प्यार है, लिख कर लीजिए भाजपा फिर 300 पार है!!”
यूपी में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और खुद पीएम मोदी भी कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कानपुर में कहा, “आज डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाबदेही के साथ यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आज हो रहे विकास को देख कर कुछ लोग कहते हैं कि ये तो हमने किया था, वो तो हमने किया था। लेकिन यूपी के लोग सब देख रहे हैं, समझ रहे हैं। वे यूपी का विकास करने वालों के साथ हैं।
वहीं कानपुर इत्र व्यापारी के पास से 257 करोड़ रुपये और भारी मात्रा में सोना-चांदी की बरामदगी को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोग हर काम का क्रेडिट खुद ले रहे हैं। लेकिन बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं उसका क्रेडिट लेने से क्रेडिटजीवी पीछे क्यों भाग रहे हैं?