चुनावी नतीजों के आने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वाराणसी में धांधली करते हुए कथित रूप से कुछ ईवीएम को गायब करवाया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें ईवीएम चोरी करते हुए देखा जा रहा है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर ईवीएम की ‘चोरी’ का आरोप लगाया और कहा कि वाराणसी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से लदा एक ट्रक पकड़ा गया है। कहा कि तीन ट्रकों में खुले में ईवीएम रखे गए थे।

इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा “वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बनें!”

उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती से ठीक दो दिन पहले वाराणसी में एक मतगणना केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन चोरी हो रही थी। हालांकि समाजवादी पार्टी के आरोपों को दरकिनार करते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडिया से कहा कि ईवीएम वोटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किए गए थे और केवल “हाथ से प्रशिक्षण” के लिए उपयोग किए जा रहे थे।

उन्होंने वीडियो को कुछ राजनीतिक दलों का अफवाह बताया। कहा कि चुनावों में इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम “सीआरपीएफ के कब्जे वाले स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई हैं और सीसीटीवी की निगरानी में है जिसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि ईवीएम मंडी मतगणना केंद्र के भंडारण क्षेत्र से एक स्थानीय कॉलेज में जा रही थीं।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बनारस में बिना प्रत्याशियों को संज्ञान में लिये इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाई जा रही थी और एक ट्रक पकड़ा गया और दो ट्रक भाग गये। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थीं तो कम से कम बताए कि एक गाड़ी पकड़ी गई तो दो गाड़ियां क्यों भागी, प्रशासन ने सुरक्षा का प्रबंध क्‍यों नहीं किया।

उन्होंने कहा,‘‘ ईवीएम कहीं भी रखी लेकिन मेरी जानकारी है कि बिना प्रत्याशी को बताए आप उसे नहीं ले जा सकते हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘कल जो एक्जिट पोल आए मैं उस पर बोलना नहीं चाहता था लेकिन जो एक्जिट पोल आए हैं वह कहीं न कहीं यह धारणा बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है जिससे वे अगर चोरी भी करें तो वो भी पता न लगे।’’