यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बरेली और इटावा पहुंचे तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी में डेरा डाले हुए हैं। दोनों डोर-टू-डोर कार्यक्रम के जरिए लोगों से बीजेपी को वोट देने के लिए अपील करते दिख रहे है। हालांकि इन दोनों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन करने का आरोप लग रहा है।

बरेली दौरे को लेकर जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कि बीजेपी यूपी में भारी बहुमत से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा- “भोजीपुरा विधानसभा, बरेली में आज घर-घर जनसम्पर्क किया। लोगों से मिला, भरपूर आशीर्वाद इस बात का साक्षी है कि भाजपा की जन-कल्याणकारी नीतियों के कारण, यहां विराट जीत के साथ पुनः हमारी सरकार बनने जा रही है”।

कोरोना के इस दौर में भीड़ के बीच प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स, नड्डा समेत सभी नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं। नड्डा के डोर-टू-डोर कैंपेन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया यूजर तपेन्द्र सिंह (@TAPENDRA1996) ने कहा- “अब कोरोना नहीं हो रहा, घर-घर जाने से। यूपी में स्कूल खुलेंगे तो कोरोना बढ़ेगा। समय रहते मान्यवर एक बार सोचो, नहीं तो जनता भी अपनी सोच बदल लेगी। लाखों बच्चे गरीब हैं जो लैपटॉप-मोबाइल नहीं ले सकते, उनकी शिक्षा का क्या होगा”।

एक अन्य ट्वीटर यूजर साहिल नरवाल (@Snarwal94) ने लिखा- ‘बिना मास्क के, इनका चालान कब कटेगा”। नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी बिना मास्क और भीड़ के साथ चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर आर्यन मित्तल (@AryanmittalMRA) ने कहा- “गृह मंत्री जी प्रोटोकॉल तोड़ कर आप प्रचार कर रहे हो, देश के इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हो। समय खराब है, अगर आप जैसे नेता इस तरह के कार्य करेंगे तो देश में बीमारी फैलेगी। बाकी आप समझदार हैं या नहीं मुझको नहीं पता”।

बता दें कि पहले भी अमित शाह पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने का आरोप लगते रहा है। कभी पर्चे बांटने के समय थूक लगाने को लेकर वो निशाने पर आए हैं तो कभी भीड़ के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन को लेकर यूजर्स ने उनपर हल्ला बोला है। शाह इन दिनों पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं।