यूपी व‍िधानसभा चुनाव के एग्‍जि‍ट पोल नतीजे आने के बाद सभी दल अपनी-अपनी सुव‍िधा के मुताब‍िक ट‍िप्‍पणी कर रहे हैं। इस बारे में आठ मार्च को एबीपी न्‍यूज पर एक शो में एंकर रुब‍िका ल‍ियाकत ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से पूछा क‍ि उनकी पार्टी क‍ितनी सीटें ला रही है? इसका जवाब न बीजेपी ने दिया और न ही कांग्रेस ने।

कांग्रेस प्रवक्‍ता साधना भारती ने कहा- “बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा”। इस पर एंकर रुब‍िका ने कहा- “साधना जी, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, आप क‍ितना अच्‍छा बोलती हैं। अब ये बता दीज‍िए क‍ि 10 मार्च को कांग्रेस की क‍ितनी सीटें आएंगी”? इसपर जब कांग्रेस प्रवक्‍ता ने इसका सीधा जवाब नहीं द‍िया और कहा क‍ि भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इस पर रुब‍िका ने फ‍िर कहा- “ठीक है, बीजेपी का सूपड़ा तो साफ हो गया, लेक‍िन ये तो बता दीज‍िए बहन क‍ि कांग्रेस की क‍ितनी सीटें आएंगी”? इस पर साधना भारती ने कहा- “मैं प्रवक्‍ता हूं, भव‍िष्‍यवक्‍ता नहीं”।

इसके बाद पैनल में बैठे भाजपा नेता से जब सीटों की संख्‍या पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि उनके आकलन और र‍िपोर्ट के मुताब‍िक भाजपा की सीटों की संख्‍या 300 के पार जाएगी।

बता दें कि लगभग एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की सरकार को बनते हुए दिखाया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को यूपी में बहुमत मिल रही है और सपा नंबर दो पर रहेगी। वहीं प्रियंका गांधी की कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की हालत खराब है। सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन रहने का अनुमान बसपा का लगाया गया है।

UP Exit Poll 2022 BJP+SP+BSPCongress
ABP News-C Voter Exit Poll 288-32671-10102-0901-03
Republic-P MARQ Exit Poll 240 (+-15)140 (+-10)17 (+-5)4 (+-2)
Times now- VETO Exit Poll                                    225151149
Zee News Design Boxed Exit Poll  223-248138-1575-114-9

इस बार का चुनाव यूपी में सात चरणों में हुआ है। अगर एग्जिट पोल के अनुसार ही नतीजे रहते हैं तो योगी आदित्यनाथ कई मिथकों को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।