यूपी में रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले नेताओं के बीच चुनावी जंग तेज होती दिख रही है। एक टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रवक्ता ने बीजेपी के लोगों को रावण का वंशज बता दिया। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी नरेंद्र मोदी की मायावी कह दिया।

दरअसल आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप लखनऊ से चुनावों पर आधारित एक शो कर रहीं थीं। शो में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रवक्ता मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में जब एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से अमेठी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बीजेपी के लोगों को रावण का वशंज बता दिया, इसके पक्ष में उन्होंने तर्क भी दिए।

सुरेंद्र राजपूत ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी के छल, पंच और प्रपंच से हम सहमत हैं। ये बहुत मायावी लोग हैं। ये लोग रावण के वंशज हैं, ये उसी तरह से काम करते हैं जैसे रावण की मायावी शक्तियां काम करती थीं। इस बात को हम मानते हैं।… स्मृति कम मायावी हैं, वो मोदी की मायावी हैं भाई। उन्होंने मायावी रूप से कहा था 13 रुपये किलो चीनी देंगे, आई भाई चीनी तेरह रुपये किलो? ये मायावी बात नहीं है।… हम छल, प्रपंच और कपट से अमेठी हारे और उसके बाद अमेठी की जनता परेशान है। आज के डेट में जूते चल रहे हैं स्मृति ईरानी जी की सभा में।”

मायावी और रावण के वशंज की बातों पर एंकर पहले तो टोकती नजर आईं फिर उन्होंने इस पर बीजेपी के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांग ली। बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी देश हित में काम करने वाली पार्टी है और कांग्रेस में देश बेचने वाले लोग हैं।

बता दें कि यूपी में इस बार सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले दो चरण का मतदान हो चुका है और रविवार को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं। इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और सपा के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि कई सालों बाद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपने दम पर मैदान में उतरी कांग्रेस भी जोर-शोर से चुनाव लड़ती दिख रही है। इसके अलावा बसपा और एआईएमआईएम भी मैदान में टक्कर देती नजर आ रही है।