कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच वर्षों में 16.5 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी और चार करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी। उन्होंने युवाओं से आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।
भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अगर वह (हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस पर हरक सिंह ने कहा कि मेरी आज सुबह बातचीत हुई है वे (हरीश रावत) आगे बताएंगे कि क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई हैं, मैं अपने बड़े भाई से 100 बार भी माफी मांग सकता हूं। कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है। 2016 में परिस्थितियां अलग थीं।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपनी तरफ से सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ से भगवंत मान सीएम पद का चेहरा होंगे। गौरतलब है कि आगामी 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसके पहले, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने योगी को दोबारा गोरखपुर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जनता योगी आदित्यनाथ को वापस उनके मठ भेज देगी। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''भाजपा ने तो योगी आदित्यनाथ को दोबारा गोरखपुर भेज दिया है और वह दिन दूर नहीं जब जनता योगी आदित्यनाथ को वापस उनके मठ भेज देगी।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत करीब 22 करोड़ रुपये मूल्य की शराब तथा अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये की जा रही कार्रवाई के तहत प्रदेश में अब तक 8.27 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,63,788 लीटर शराब जब्त की गयी है। इसके अलावा 13.68 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4820 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है।
पूर्व विधायक अनिल कुमार ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा भरा। दो बार विधायक रह चुके कुमार ने दो साल पहले ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर सपा का हाथ थामा। कुमार ने मंगलवार को पुरकाजी (सुरक्षित) सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट के लिए मतदान पहले चरण में 10 फरवरी को होना है।
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में आगामी चुनावों में डिजिटल प्रचार पर खर्च किए गए धन की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों के चुनावी खर्च वाले खंड में एक नया कॉलम जोड़ा है। उम्मीदवार पिछले चुनावों में भी डिजिटल प्रचार पर खर्च किए गए धन का उल्लेख करते थे लेकिन, यह पहली बार है कि इस तरह के खर्च के विवरण को दर्ज करने के लिए एक समर्पित कॉलम बनाया गया है।
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक,भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंद्रशेखर ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी अकेले अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। कहा कि उन्हें किसी का सहयोग नहीं चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज 18 जनवरी 2022 तक का समय दिया था। वह समय पूरा हो गया। अब मैं उनके साथ नहीं जाऊंगा। अब वे बुलाएंगे तब भी नहीं जाऊंगा।" बोले कि मैं पढ़ा-लिखा हूं और वकील हूं। सहयोग और तंज की भाषा समझता हूं। अब उनके साथ कोई गठबंधन नहीं होना है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक मैराथन बैठक की जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। तकरीबन चार घंटे तक चली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए।
पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत मंगलवार को कई जगहों पर ईडी के छापों के कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब है और ऐसे में उन पर दबाव बनाने तथा उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है।
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कई छोटे दलों ने बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन अधिकार मंच और बांदा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आईपी कुशवाहा, चंदौली से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व जय भारत समानता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा, अखिल भारतीय अशोक सेना के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कुशवाहा, महानता वादी पार्टी के अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, राष्ट्रीय जन सेवक संघ के अधिष्ठाता हरिशंकर सबरीमाला, रोजगार आंदोलन मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, नेशनल यूथ पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, आरपीआई (ए) के बालकिशन गुप्ता ने बिना शर्त सपा को वर्ष 2022 के चुनाव में समर्थन दिया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इसके लिए कल से अभियान शुरु किया जाएगा। लोगों को उनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है वे नाम इस अभियान के तहत फॉर्म में भरवाया जाएगा।
सीएम चन्नी ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली। ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं। 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव को लेकर घोषणा की है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ से पार्टी का सीएम चेहरा औपचारिक रूप से भगवंत मान हैं।
नवाब मलिक ने कहा कि रवि किशन का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे दलित के घर खाना खाने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे, फिर वे दलित से घृणा की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि दलितों के प्रति उनके मन में क्या है, दलित के घर खाना सिर्फ एक छलावा है।
पंजाब में चुनावी माहौल के बीच अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय पंजाब में छापेमारी कर रहा है। बता दें कि ईडी ने सैंड माफिया भूपिंदर सिंह हनी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर की भाजपा से नाराजगी की खबरों के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि BJP नेता उत्पल पर्रिकर को अपमानित कर रहें। उन लोगों ने उत्पल को सीट देनी की बात तब की जब हमने कहा कि उत्पल पर्रिकर अगर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े रहते हैं तो हम सब उनका समर्थन करेंगे। उसके बाद BJP में भागम भाग होनी लगी। अब वो सीट देंगे ही।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंगलवार को कांग्रेस में वापसी करेंगे। हरक सिंह रावत दिल्ली में दोपहर 12 बजे अपनी बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने एक बार फिर से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
टिकट की घोषणा में देरी, भाजपा के दावेदारों की धड़कनें बढ़ीं
लुधियाना की ज्यादातर सीटों पर शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए। टिकट घोषित होने में हो रही देरी से भाजपा में टिकट के दावेदार असमंजस में हैं। सोमवार को चर्चा थी कि भाजपा मंगलवार को टिकटों की घोषणा कर सकती है तो टिकट के चाहवानों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। उधर लोक इंसाफ पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं के बीच हलका दक्षिणी के दावेदारों में खलबली मची हुई है। टिकट के दावेदार अब जल्दी से जल्दी टिकटों की घोषणा चाहते हैं ताकि उन्हें चुनाव के दौरान काम करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी और ब्लाक प्रधानों की हुई बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष और ब्लॉक प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर चर्चा हुई।
पंजाब: टिकट बंटवारे पर बगावत! अपनों की पैरवी में चन्नी-सिद्धू खेमा
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह बस्सी पठानां से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने यहां से सिटिंग विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को चुनाव मैदान में उतार दिया है। इस पर चन्नी के भाई ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।
कांग्रेस में शामिल हुए एएपी उम्मीदवार आशु बांगड़, बोले- यहां राघव चड्ढा ही एकलौते नेता
एएपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले आशु बांगड़ का आरोप है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रधान का कोई वजूद नहीं है, जिन्होंने यहां पर पार्टी को खड़ा किया। पार्टी के लिए सब कुछ दांव पर लगाया, उनके लिए कोई जगह नहीं है।
कल अरविंद केजरीवाल करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा
पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि एएपी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में 'डोर-टू-डोर कैंपेन' किया।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, काफी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं इसलिए उत्तराखंड की पहली सूची जारी करने में समय लग रहा है। 2-4 सीटों को छोड़कर सारी सीटों पर सहमति बन गई है... राजनीति में कुछ निर्णय गलत हो जाते हैं इसलिए मैंने हरक सिंह को लोकतंत्र और जनता से माफी मांगने के लिए कहा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना, मुजफ्फरनगर, सियाना, बुलंदशहर और लोनी समेत कई विधानसभा सीटों पर असामाजिक तत्वों और हिस्ट्रीशीटरों को टिकट दिये हैं।
कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गांवों और मोहल्लों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को पार्टी के तमाम उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को जारी एक पत्र में कहा, ‘‘मौजूदा कोविड महामारी के फैलाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बड़ी सभाओं का आयोजन स्थगित कर दिया है । मगर छोटे-छोटे कार्यक्रम सावधानी बरतते हुए आयोजित किए जा सकते हैं। ऐसे में पार्टी गांवों, मुहल्लों, वार्डों में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन करेगी।’’
उत्तर प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक दलजीत सिंह, समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक रश्मि आर्या (मऊरानीपुर-झांसी), पूर्व दर्जा मंत्री व बहुजन समाज पार्टी के झांसी व चित्रकूट मंडल के जोनल संयोजक ब्रजमोहन सिंह कुशवाहा, जनवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान (आजमगढ़) और फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर सुरभि ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बरेलवी मुसलमानों के धार्मिक गुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के आसन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया है।
कांग्रेस ने देश में अरबपतियों की संपत्ति बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने महामारी के समय अपने ‘मित्र’ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया और आम लोगों को कोई राहत नहीं दी।
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए केएच रतन कुमार सिंह