आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी यूपी में सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी हुई है। इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से जमकर विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम भी जमकर हो रहा है। इसी क्रम में बीजेपी के एक सांसद ने दावा किया है कि भाजपा को मुस्लिम समुदाय का वोट नहीं मिलेगा, क्योंकि मोदी सरकार ने धारा 370 हटा दिया है।

कन्नौज में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर कई दावे किए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण जैसे कामों की वजह से मुसलमानों का वोट बीजेपी को नहीं मिलेगा।

भाजपा सांसद ने कहा- “यदि 100 मकान बने होंगे तो उसमें से 30 मकान मुसलमानों के भी बने होंगे, लेकिन उसके बावजूद भी वोट नहीं मिलेगा तो आखिर क्या कारण है कि वोट नहीं मिलेगा। तो कारण सिर्फ एक है, वोट इसलिए नहीं मिलेगा कि आपलोगों ने धारा 370 को खत्म कर दिया। आप लोगों ने भगवान राम के मंदिर को बना दिया, आप लोगों ने काशी में भव्य विश्वनाथ के मंदिर को बना दिया। यही कारण है आपको वोट नहीं मिलेगा”।

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक यहीं नहीं रुके। मुस्लिम वोटों के बाद उन्होंने मथुरा में मंदिर का भी मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में मंदिर बनाया, काशी में मंदिर बनाया, अब मथुरा में भी बनाएंगे। जिसको वोट देना है दे। पाठक ने कहा कि बीजेपी उन लोगों का वोट नहीं चाहती जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं और भारत में शरिया कानून का सपना देखते हैं।

योगी की वापसी संभव- वहीं बुधवार को आए एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के अनुसार यूपी में बीजेपी की सरकार वापस आ सकती है। इस सर्वे के अनुसार 49 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि बीजेपी सत्ता में वापस आएगी। वहीं 30 प्रतिशत लोग समाजवादी पार्टी की सरकार के समर्थन में दिखे। आठ प्रतिशत लोगों ने कहा कि मायावती का वनवास खत्म होगा और बसपा को सत्ता मिलेगी। इसके अलावा छह प्रतिशत लोग कांग्रेस की सरकार बनाने की बात भी कहते नजर आए।