बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार (पांच जून, 2019) को ईद की नमाज में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चर्चा में बने रहने के लिए जो लोग गैर-जरूरी बयानबाजी करते हैं, उनका कोई धर्म नहीं होता है।”

मीडिया से उन्होंने कहा, “गिरिराज, मैं उनकी कही बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। कुछ लोग गैर-जरूरी बातें बोलने को अपनी आदत में शामिल कर लेते हैं, ताकि वे चर्चा में रहें और मीडिया भी उन्हें कवरेज दे। ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता है, क्योंकि हर धर्म में सबसे लिए प्रेम और सम्मान होता है।”

टोपी पहने हुए बिहार सीएम ने इस दौरान लोगों को ईद की मुकारकबाद भी दी। कहा, “मेरी कामना है कि देशभर में लोग भाईचारा और शांति बनाए रखें। हर कोई बिहार में बरसात के लिए दुआ मांगे, क्योंकि यहां पर सूखे का गंभीर संकट आ सकता है। हम सबको मिलकर काम करना होगा और एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक व अपमानजनक भाषा इस्तेमाल नहीं करनी होगी। आप किसी भी धर्म का पालन कीजिए, पर हर धर्म में एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान की भावना होती है।”

दरअसल, सूबे के बेगुसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को चार फोटो ट्वीट किए थे, जिनमें नीतीश, लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान इफ्तार पार्टी के दौरान टोपी पहने दिखे थे। गिरिराज ने इस ट्वीट में लिखा था, “कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते? अपने कर्म-धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते है?”

Nitish Kumar, CM, Bihar, JD(U), Giriraj Singh, BJP, Union Minister, Religion, Statements, Begusarai, Narendra Modi Cabinet, BJP, Ram Vilas Paswan, Bihar News, State News, India News, National News, Hindi News