Telangana Election Result: तेलंगाना में कांग्रेस 70 सीटों के साथ बहुमत पार कर चुकी है। वहीं सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस को अभी तक 37 सीटों पर बढ़त मिली है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल के सामने बसें तैयार कर दी हैं। बसें बाहर ही खड़ी हैं। वहीं पार्टी के संकटमोचन माने जाने वाले डीके शिवकुमार होटल में ही मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के नेताओं के बीच मीटिंग चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है।

पार्टी को डर है कि कहीं बीआरएस उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त ना कर ले। इसलिए बसों को तैयार किया गया है ताकि ऐसी नौबत से बचा सके। जरूरत पड़ने पर कांग्रेस अपने नेताओं को बस के जरिए कर्नाटक शिफ्ट कर सकती है। नेताओं की जिम्मेदारी पार्टी ने डीके शिवकुमार को सौंपी है।

खबर आ रही है कि कांग्रेस विधायकों को रखने के लिए दो से तीन होटल और रिजॉर्ट बुक किए गए हैं। इसके अलावा कुछ औऱ होटल भी बुक किए गए हैं। ताकि अगर जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगड़ के नेताओं को भी वहां ठहराया जा सके। वहीं कांग्रेस मीटिंग पर रेणुका चौधरी ने कहा है कि उन्हें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। हमें सीएम चुनना है इसलिए बैठक की जा रही है। रेणुका चौधरी ने आगे कहा, “हमें अपने किसी भी विधायक पर कोई संदेह नहीं है। हम उन पर भरोसा करते हैं और वे हम पर भरोसा करते हैं। दरअसल, हमारी प्रक्रिया ऐसी ही है। चुनाव के बाद चर्चा तो होनी ही है।” विधायकों के साथ बातचीत होनी है, हमें सीएम चुनना है और एक रिपोर्ट तैयार करनी है।

कांग्रेस को सता रहा डर, विधायकों को भेजा जा सकता है बेंगलुरु

असल में तेलंगाना में बहुमत के पार कांग्रेस को डर सता रहा है। पार्टी मीटिंग हो रही है। हाटलों के बाहर बसें तैयार की गईं हैं। नेता रहीम खान ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जा सकता है।

अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना की मोस्ट वीआईपी सीट कामारेड्डी से सीएम के चंद्रशेखर राव पीछे चल रहे हैं। कामारेड्डी से पहले राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद केसीआर करीब 2000 वोट से पीछे चल रहे हैं।

हैदराबाद के ताज कृष्णा में खड़ी बसों पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष किरण कुमार चमाला ने कहा की आप सभी केसीआर को जानते हैं। नेताओं की खरीद-फरोख्त करना एजेंडा है। परिणाम देखने के बाद हमें समझ आ गया है कि अब वे ऐसा कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि हमारे पास 80 से अधिक सीटें होंगी… सब कुछ ठीक है। हम आज बहुत खुश हैं…”