Telangana Election Result 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, बीजेपी पर टीआरएस को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया। हालांकि, स्पष्ट बहुमत पाने वाली टीआरएस का कहना है कि हारने वाली पार्टी ऐसा ही बयान देती है। सांसद और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कांग्रेस के दावे को झूठा करार दिया।
कांग्रेस का दावा बिल्कुल गलत
कविता ने एएनआई से कहा, ‘‘हारने वाली पार्टी हमेशा ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत करती है, लेकिन पूरी तरह गलत है। केंद्रीय चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने सोमवार को कहा था कि ईवीएम में छेड़छाड़ करना संभव ही नहीं है। लोगों ने टीआरएस को जिताया है। कांग्रेस का दावा बिल्कुल गलत है।’’
वीवीपैट में मौजूद पर्चियों की गिनती हो
कविता का जवाब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की टिप्पणी के बाद आया। रेड्डी ने तेलंगाना में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ होने को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इन नतीजों पर संदेह है। मुझे लगता है कि ईवीएम में टेंपरिंग की गई है। वीवीपैट में मौजूद स्लिप की गिनती होनी चाहिए।’’
Election Result 2018 LIVE: Rajasthan | Telangana | Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh Election Result 2018
भाजपा ने टीआरएस की मदद की
कांग्रेस के सांसद हनुमंता राव ने केंद्र सरकार पर टीआरएस की मदद करने के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि आरबीआई और सीबीआई का कद किस तरह घटाया गया। केसीआर ने पिछले चार साल में कुछ नहीं किया और लोग उनसे काफी ज्यादा नाराज थे। उन्होंने अपने कई वादे पूरे नहीं किए।’’ हनुमंता राव ने कहा, ‘‘जब हमने लोगों से बात की थी तो वे सत्ता में कांग्रेस को देखना चाहते थे। भाजपा के ईवीएम मैनेजमेंट की वजह से टीआरएस को मदद मिली। हम चाहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव बैलट पेपर कराए जाएं।’’
दो बजे तक यह आंकड़ा
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक टीआरएस ने प्रदेश की 119 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों पर बढ़त बना ली थी, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा बीजेपी 3 और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से टीआरएस बहुमत से 25 सीट ज्यादा हासिल कर चुकी है।