तेलंगाना की निजामाबाद शहरी सीट बीजेपी के खाते में चली गई है। 21 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के उम्मीदवार धनपाल सूर्यनारायण गुप्ता 15387 वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं। धनपाल शुरुआती रुझानों में पिछड़ रहे थे, लेकिन मतगणना के 2 घंटे पूरे होने के बाद उन्होंने बढ़त बनाना शुरू किया था। धनपाल को कुल 75240 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद शब्बीर अली को 59853 वोट मिले। बीआरएस के बिगाला गणेश गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। 2018 में उन्होंने ही जीत दर्ज की थी।
2018 में बीआरएस ने जीती थी यह सीट
2018 में निजामाबाद सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के बिगाला गणेश ने कांग्रेस के ताहेर बिन हमदान को 25841 वोटों के अंतर से हराया था। बिगाला गणेश 71896 वोटों से जीतकर यहां के विधायक बने थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ताहेर बिन हमदान को 46055 वोटों के साथ ही संतोष करना पड़ा था। वे 25841 वोटों चुनाव हार गए थे। 2018 में इस क्षेत्र में वोटर्स की कुल संख्या 241481 थी। असल में तेलंगाना राज्य देश के दक्षिणी हिस्से में बसा है। राज्य में निजामाबाद जिले के भीतर निज़ामाबाद (शहरी) विधानसभा क्षेत्र है। जो अनारक्षित सीट मानी जाती है।
2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य का हुआ था गठन
वैसे तो तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून 2014 को हुआ था मगर इस राज्य में 2018 में पहली बार 119 सदस्यों वाली विधान सभा का चुनाव हुआ था। इस राज्य में 2018 के विधान सभा चुनाव में BRS ने कुल 88 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं TRS को बहुमत मिला था। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को 7 सीटें मिली थीं।
के. चंद्रशेखर राव का है सीएम की कुर्सी पर कब्जा
तेलंगाना राज्य बनने के बाद से ही यहां के. चंद्रशेखर राव का सीएम की कुर्सी पर कब्जा है। यहां 88 सीटें सामान्य, 19 सीटें अनुसूचित जातियों और 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधान सभा चुनाव में TRS को 46.87, कांग्रेस को 28.43 और बीजेपी को 6.98 प्रतिशत वोट मिले थे।