Rohtas Nagar Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज बड़ा दिन रहा, क्योंकि आज नतीजे आए। दिल्ली की 70 सीटों में से एक सीट रोहतास नगर की है। यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी ने यहां से जितेंद्र महाजन को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने सुरेश वती चौहान को टिकट दिया। वहीं, आप ने सरिता सिंह चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने बाजी मारी ली। उन्होंने आप उम्मीदवार सरिता सिंह को 27902 वोटों से हराया है।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

बीजेपी ने जीता था पिछला चुनाव

पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। यह क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। रोहतास नगर उन आठ सीटों में से एक है, जहां 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह देखना है कि क्या इस बार बीजेपी इस सीट पर अपना किला बचा पाती है या नहीं।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीजितेंद्र महाजन82896
AAPसरिता सिंह54994
कांग्रेससुरेश वती चौहान3639

साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र महाजन की जीत हुई थी। दूसरे नंबर आप प्रत्याशी सरिता सिंह रही थीं, जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के विपिन शर्मा रहे थे। जितेंद्र महाजन को 73873 वोट मिले थे। सरिता सिंह को 60632 और विपिन शर्मा को 5572 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीजितेंद्र महाजन73873
AAPसरिता सिंह60632
कांग्रेसविपिन शर्मा5572

साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान इस सीट से आम आदमी पार्टी की नेता सरिता सिंह की जीत हुई थी। बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र महाजन दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के विपिन शर्मा रहे थे। सरिता सिंह को 62209 वोट मिले थे। जितेंद्र महाजन को 54335 तो विपिन शर्मा को 15548 वोट मिले थे।