Rajasthan Elections Result: राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसको लेकर गुरुवार को कई एग्जिट पोल ने अपने-अपने आंकड़े पेश किए, लेकिन अधिकतर एग्जिट पोल में यही कयास लगाए गए कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन तय है, यानी राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी, लेकिन असली आंकड़ा अभी तीन दिसंबर को आना बाकी है। तीन दिसंबर को जो आंकड़े आएंगे, वहीं बताएंगे कि राजस्थान के सत्ता सिंहासन पर किसका राज होगा?

इसी बीच भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ से राजस्थान में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में 10-15 बीजेपी नेताओं से यही सवाल पूछा जा रहा है, ये अच्छी बात है कि राजस्थान में बीजेपी नेतृत्व मजबूत है। उन्होंने कहा कि सीएम फेस को लेकर ये तय है कि पीएम मोदी और हमारा संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा और समय आने पर फैसला किया जाएगा। अभी चुनाव खत्म हो गए हैं और आगे का फैसला उसके बाद लिया जाएगा।’

राजस्थान की विद्याधरनगर सीट से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने चुनाव लड़ा है। इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था। राजघराने से संबंध रखने वालीं दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा है। हालांकि चुनाव से पहले हुए सर्वे में दीया कुमारी को सीएम पद के तौर पर सिर्फ तीन फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था।

जोधपुर लोकसभा से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसी के चलते चुनाव में टिकट बंटवारे में शेखावत की खूब चली। शेखावत ने खुद चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है तो पार्टी केंद्र से इन्हें राजस्थान भेज सकती है। चुनाव से पहले एनडीटीवी के सर्वे में 6 फीसदी लोगों की सीएम के लिए इस बार पहली पसंद गजेंद्र सिंह शेखावत थे।

सीएम फेस के लिए सतीश पूनिया का भी नाम चल रहा है। सतीश पूनिया ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को राज्य में मजबूत किया। मूल रूप से चुरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले सतीश पूनिया राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं। साथ ही पार्टी की टॉप लीडरशिप से भी उनकी अच्छी बनती है।

बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है। ओबीसी वर्ग से आने वाले महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी यूपी की तरह यहां भी संत को सीएम बना दे कोई हैरान नहीं होना चाहिए। बता दें, चुनाव से पहले एबीपी के सर्वे में राज्य के 13 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए अपनी पहली पसंद महंत बालकनाथ को बताया था।

बता दें, राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कई नेता हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। वसुंधरा राजे पार्टी की राज्य में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में प्रदेश की 27 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस के लिए अपनी पसंद माना। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवबंर को मतदान संपन्न हुआ था। इस बार राज्य में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। बंपर मतदान को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस को सत्ता बरकरार रहने की उम्मीद है। कांग्रेस मान रही है कि गहलोत की ‘सात गारंटी’ पर जनता ने उन्हें ‘छप्पर फाड़’ के वोट दिए हैं। वहीं बंपर वोटिंग को बीजेपी अपने पक्ष में मान रही है।