Rajasthan Elections: राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने धुर-विरोधी सचिन पायलट का एक वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर कर सभी को चौंका दिया। राजनीतिक पंडित गहलोत द्वारा सचिन पायलट का शेयर किए गए वीडियो के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुर्जर पर जो दांव खेला था, उसी की काट के तौर पर यह वीडियो जारी किया गया है। गहलोत गुर्जर वोटर को साधने के लिए सचिन पायलट को ढाल के तौर पर यूज कर रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पार्टी में एकजुटता दिखाने के लिए वीडियो को शेयर किया गया है।
गहलोत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में सचिन पायलट कह रहे हैं, ‘साथियों आप सभी जानते हैं कि राजस्थान का विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को है। पिछले कई हफ्तों से हम सभी लोग प्रदेश में पार्टी का प्रचार करने के लिए कई जगहों पर गए। मतदाताओं की फीडबैक, रुझान और रिस्पांस को देखने को मिला है, उससे देखकर यही कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 30 साल की जो परंपरा है, पांच साल बीजेपी और पांच साल कांग्रेस उस रिवाज में परिवर्तन आएगा। एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।’
वीडियो में पायलट आगे कहते हैं, ‘इसलिए आप लोगों से विनम्र अपील है कि प्रदेश के विकास की गति को बनाए रखने के लिए, सबको साथ लेकर चलते की नीति जो कांग्रेस पार्टी की है। उसको बनाए रखने के लिए। कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि हम सभी सारी बातें भूलकर हाथ का निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाएं। मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मैं नहीं पहुंच पाया हूं। वहां कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें।’
पीएम मोदी ने एक तीर से साधे थे कई निशाने
यहां गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस गुर्जर वोटरों पर रहा। पीएम मोदी ने राजेश पायलट का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। मोदी ने आरोप लगाया था कि राजेश पायलट की खुन्नस कांग्रेस सचिन पायलट से निकाल रही है। सचिन पायलट को सीएम नहीं बनने दिया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मुद्दा उछाला है, उसकी काट में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का यह वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में पायलट कांग्रेस के पक्ष में राजस्थान की जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गुर्जरों का अपमान करने का आरोप लगाया है।