राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपनी सातवीं लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इसी के साथ कांग्रेस ने अपने सभी 200 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में बड़ा नाम शांति धारीवाल का शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने कोटा नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है।

इन नेताओं को मिला टिकट

कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट में उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी, खेत्री से मनीषा गुर्जर, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसु से वेद प्रकाश सोलंकी, कमान से जाहिदा खान, बारी से प्रशांत सिंह परमार, अजमेर नॉर्थ से महेंद्र सिंह, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 44 तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56, पांचवी सूची में पांच, छठी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। शुरुआत की 6 सूचियों में कांग्रेस ने कई बड़े नेताओं के टिकट काटे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा और प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री महेश जोशी को भी टिकट नहीं दिया गया। वहीं आखिरी लिस्ट में शांति धारीवाल को टिकट मिला है।

युवा चेहरों पर कांग्रेस ने जताया भरोसा

कांग्रेस पार्टी ने अपनी चौथी और पांचवी लिस्ट में 25 युवा चेहरों को मौका दिया। यह सभी नेता नए चेहरे हैं और इनमें अधिकतर नेताओं की उम्र 40 वर्ष के नीचे है। कांग्रेस ने इस वर्ष के विधानसभा चुनाव के लिए 25 वर्षीय संजना जाटव को भी उम्मीदवार बनाया है। उन्हें पार्टी ने कठूमर से टिकट दिया है।

कांग्रेस ने जालौर से 33 वर्षीय रमीला मेघवाल, मनोहर थाना से 32 वर्षीय नेमीचंद मीणा, पिंडवाड़ा आबू रोड से 40 वर्षीय लीलाराम गरासिया, बसेड़ी से 35 वर्षीय संजय कुमार जाटव को भी उम्मीदवार बनाया है। यह सभी नेता नए हैं। वहीं पार्टी ने नसीराबाद से शिव प्रकाश और तिजारा से इमरान खान को उम्मीदवार बनाया है। शिव प्रकाश और इमरान खान की उम्र 26 वर्ष है और दोनों की स्थानीय राजनीति में अच्छी पकड़ है।