Rajasthan BJP Candidate Pratap Puri: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। राज्य की 200 सीटों में से जैसलमेर जिले में आने वाली परमाणु नगरी पोकरण विधानसभा सीट काफी चर्चा में है सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी दोनों ने इस सीट पर कोई बदलाव नहीं करते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने पुराने चेहरे पर दांव खेला है। बीजेपी की ओर से महंत प्रताप पुरी और कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद मैदान में हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद एक मुस्लिम धर्मगुरु के बेटे हैं। उनके पिता गाजी फकीर के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में अनुयाई हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार महंत प्रतापपुरी तारातरा मठ के महंत हैं। प्रतापपुरी महंत के समर्थक उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी करते हैं। उन्हें बाड़मेर का योगी भी कहा जाता है।

प्रारंभिक शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा लीलसर गांव और बाड़मेर में पूरी करने के बाद महंत ने अपनी प्रमुख शिक्षा शास्त्र खंड में हरियाणा के चेशायर जिले के गुरुकुल से ली। उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही अपने गुरु मोहन पुरी जी को सौंप दिया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद महंत स्वामी प्रताप पुरी ने खुद को ध्यान और सनातन हिंदू धर्म के लिए समर्पित कर दिया था। वर्तमान में वह आध्यात्मिक उपदेश और राजनीति में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

2018 विधानसभा चुनाव

महंत स्वामी प्रताप पुरी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पोकरण से चुनाव लड़ा। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सालेह मोहम्मद और बीजेपी के महंत प्रताप पुरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, उन्हें बहुत ही कम वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में सालेह मोहम्मद ने 872 वोटो के अंतर से जीत गए थे।सालेह मोहम्मद को कुल 82964 मत मिले जबकि उनके मुकाबले में प्रताप पुरी को 82094 वोट मिले थे।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम राजपूत और दलित समुदाय के लोग काफी संख्या में हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों का यहां पर फोकस दलित वोट बैंक को साथ लेने का है जो यहां जीत हार में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा नेता प्रताप पुरी ने कांग्रेस से पोकरण विधायक और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पर मतदाता सूची मे हेरफेर करने का आरोप लगाया है। पोकरण विधानसभा क्षेत्र के भारेवाला में बीएलओ संजय कुमार को आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर दर्जनों बच्चों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के मामले में संस्पेंड किया गया था। जिसके बाद भाजपा के नेता प्रताप पुरी ने कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और उनके पीए पर जमकर आरोप लगाए।