राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। वे पिछले 25 सालों से बीजेपी के साथ थे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन किया। बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव होना है। ऐसे में अमीन पठान के बीजेपी छोड़ने पर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।
कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पठान ने मीडिया से कहा कि उन्होंने 25 सालों तक भाजपा का साथ दिया। वे देश को एकजुट करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी, भैरों सिंह शेखावत जैसे अन्य नेताओं की नीतियों से प्रभावित थे। उन्होंने आगे कहा कि आज की बीजेपी सिर्फ गुजरात के लोगों और उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। बीजेपी ने भले ही सहका साथ सबका विकास का नारा दिया लेकिन असलियत यह है कि चुनाव में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया। समाज के इस वर्ग को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसी बातों से आहत होकर ही मैंने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया।
जानिए कौन हैं अमीन पठान
भाजपा छोड़ो, कांग्रेस ज्वाइन करो…कहने वाले अमीन पठान ने 2005 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उनका जन्म 7 मई, 1973 को अमीर मोहम्मद पठान और राबिया पठान के घर में हुआ था। उनका राजनीतिक सफर भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत से मिलने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने परिषद चुनाव में जीत हांसिल की और फिर राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री बने। अमीन को एक धर्मनिरपेक्ष नेता माना जाता है। वे वसुंधरा राजे के खास हैं। वे सामाजिक कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान के लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।
जानकारी के अनुसार, अमीन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर (भारत सरकार) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रतिष्ठित राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन उपाध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमीन को जमीनी नेता माना जाता है। इस मुकाम को हांसिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है।
