2019 लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से मैदान में उतर रहे हैं। ऐसे में जहां 4 अप्रैल को राहुल ने केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल किया तो वहीं आज (9 अप्रैल) को अमेठी से। अमेठी में नामांकन के दौरान राहुल गांधी के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा।
रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद: बता दें कि राहुल गांधी ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले रोड शो किया। रोड शो में राहुल के साथ उनकी बहन व पूर्वी यूपी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। वहीं राहुल गांधी की मां सोनिया सीधे कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची और राहुल के नॉमिनेशन के वक्त वहीं मौजूद रहीं।
Smt @priyankagandhi shares a light moment with her children. pic.twitter.com/wKhfkdcOVu
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
राहुल की पीएम मोदी पर वार: नॉमिनेशन भरने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और फिर से उन्हें राफेल पर बहस की चुनौती दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ही चोर है।
राहुल के खिलाफ मैदान में स्मृति ईरानी: बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी हैं। लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही स्मृति का राहुल गांधी पर हमला तेज हो गया था। गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में स्मृति को राहुल गांधी ने शिकस्त दी थी। वहीं इस बार स्मृति अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं।
7 चरणों में चुनाव: बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। जिसमें पहले चरण का चुनाव कल यानी 11 अप्रैल को होगा। इसके साथ ही साल 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव चार राज्यों में होंगे। ऐसे में साल 2019 राजनीति के हिसाब से काफी अहम है।

