बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आप के मुख्यमंत्री पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 21 लाख ज्यादा लोगों ने इस वोटिंग में अपना मत दिया। जिसमें से करीब 94 फीसदी लोगों ने भगवंत मान को अपनी पसंद बताया। लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस दावे को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भड़क गए हैं और उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने लोगों को ठगा है क्योंकि एक प्राइवेट नंबर पर पांच हजार से ज्यादा मैसेज नहीं आ सकते हैं।
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के लिए एक नंबर लॉन्च किया और कहा कि उन्हें लगभग 21 लाख मैसेज मिले। भले ही वह हमेशा चालू रहता हो। लेकिन एक प्राइवेट नंबर 5000 से अधिक संदेश या कॉल प्राप्त नहीं कर सकता है। यह लोगों को बरगलाने के लिए किया गया एक घोटाला है। वह एक बहानेबाज है जो नकली धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल एक घोटालेबाज हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है और आज कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है। वे अपनी गंदी चालों से पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आप ने फेक न्यूज का हाइब्रिड मॉडल बनाया है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि आप के द्वारा चलाया गया अभियान जनता चुनेगी अपना सीएम, जिसमें लोगों से टेलीफोन कर पसंद पूछा गया है वह एक फर्जी प्रचार है। इसलिए चुनाव आयोग से अनुरोध है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामले दर्ज करें।
गौरतलब है कि बीते दिनों भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में घोषित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है। 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने इस पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया, जिसमें से करीब 94 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया। बता दें कि आप ने इसके लिए 7074870748 मोबाइल नंबर जारी किया था। इसपर लोगों से 17 जनवरी तक अपनी आवाज में संदेश रिकॉर्ड करके, एसएमएस भेजकर या वॉट्सऐप से उनकी राय मांगी गई थी।