पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि पिछले दिनों राहुल गांधी की रैली में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम चेहरे की मांग की थी। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा है कि घर में एक ही चौधरी होता है, जहां ज्यादा चौधरी होता है वहां क्लेश होता है।
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज़्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते हैं। ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे। हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है बल्कि एक टीम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस राज्य में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और आम लोगों के बीच एक सर्वे करा रही है। पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों की राय लेकर सीएम पद के चेहरे पर मुहर लगाना चाहती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 6 फ़रवरी को लुधियाना रैली में इसकी घोषणा हो सकती है। हालांकि कई एजेंसियों के सर्वे में लोगों ने सीएम पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना में ज्यादा पसंद किया है।
इसी बीच पंजाब कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपना थीम सांग लांच किया है। गाने के वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को जगह दी गई है। साथ ही वीडियो में राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को भी शामिल किया गया है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सीएम चन्नी को उनकी पारंपरिक सीट चमकौर साहिब के अलावा भदौर से भी उम्मीदवार बनाया गया है।
