कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास के द्वारा दिए गए बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा है। इस दौरान उन्होंने खुद को सबसे स्वीट आतंकी बता दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगत सिंह का पक्का वाला चेला हूं।

शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा। जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है। ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या आपने विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है। अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुद को भगत सिंह का चेला मानता हूं। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी ने ये आरोप लगाए। फिर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने वही भाषा इस्तेमाल की। लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता लेकिन ये कभी नहीं सोचा कि कभी प्रधानमंत्री मोदी भी राहुल गांधी की नक़ल करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में मोदी सरकार के आने के बाद मेरे ऊपर रेड कराई गई लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर एक दिन एक कवि ने खड़े होकर कविता सुनाई तो सब मुझपर आरोप लगाने लगे।

बता दें कि पिछले दिनों समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी अलगाववादी संगठनों और खालिस्तान समर्थकों का साथ ले रहा था। उसने तो मुझसे यह तक कह दिया कि तू चिंता मत कर, या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा या स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा।