पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को पटियाला पहुंचे थे। उन्होंने पटियाला शहर में शांति यात्रा निकाली। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह को लेकर निशाना साधा तो सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल को कोरोना के कारण दिल्ली में बदतर होते हालत की याद दिलाने लगे।

पटियाला में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ”पंजाब के हालात एक बार फिर खराब होते जा रहे हैं। यह पार्टी (कांग्रेस) और उसके नेता पंजाब को बर्बाद कर देंगे। इतनी कमजोर सरकार मैंने कभी नहीं देखी। उन्हें जनता की परवाह नहीं है और वे आपस में लड़ते रहते हैं। केवल ‘आम आदमी पार्टी’ ही इस राज्य को बचा सकती है।”

केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण खराब होते हालात की याद दिलाई। (@Gitika0926) नामक यूजर ने कहा, ”पहले दिल्ली को कोरोना से तो संभालो।” (@miglani_karan) ने कहा, ”आपका मास्क कहा हैं? दिल्ली में अपनी गाड़ी में अकेला बंदा भी मास्क पहने और आप रैली में भी मास्क न पहनो।”

वहीं, (@sanjayghai) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ”AAP ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, अब पंजाब की बारी है।” दिलीप गनत्रा नामक यूजर ने कहा, ”अगर आप सरकार सत्ता में आई तो स्थिति और खराब होगी, लोग वह गलती न करें जो दिल्ली ने की है।”

इसके पहले, पटियाला में शांति यात्रा के दौरान दिल्ली के सीएम ने कहा कि हर बार कुछ ताकतें चुनाव का माहौल खराब करने की कोशिश करती हैं लेकिन पंजाब के लोग अमन-शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के निगम चुनाव का पूरे पंजाब में असर पड़ेगा। पूरे पंजाब में चर्चा हो रही है कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में जीत गई है। दूसरी तरफ, अमृतसर में बेअदबी और लुधियाना में बम धमाके की हालिया घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के लोगों का कहना है कि, पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कहीं ना कहीं माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है।