पंजाब विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होंगे। ऐसे में राहुल गांधी द्वारा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर की नाराजगी सामने आई है।

दरअसल माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी सीएम पद के चेहरे की रेस में थे। लेकिन राहुल गांधी ने चन्नी के नाम की घोषणा कर दी। ऐसे में सिद्धू की नाराजगी तो सामने नहीं आई है लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि किसी को इतने बड़े पद पर बिठाने के लिए मेरिट, शिक्षा, ईमानदारी और उसके काम को देखना जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सिद्धू भले ही मेरे पति है लेकिन मैं मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि वो मुख्यमंत्री पद के लिए सही विकल्प हैं। वहीं उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी को नाम की घोषणा करने को लेकर गुमराह किया गया? इस पर नवजोत कौर ने कहा कि जी, बिल्कुल।

वहीं सिद्धू ने सीएम फेस घोषित होने के बाद एक वर्चुअल रैली में अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि वो पंजाब कांग्रेस से परिवारवाद को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत हो गया, अब किसी विधायक के बेटे को चेयरमैनशिप नहीं मिलेगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं को चेयरमैनशिप मिलेगी। अगर परिवारवाद हुआ तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

वैसे नवजोत कौर भले ही मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर सवाल ख़ड़े कर रही हों लेकिन राहुल गांधी सिद्धू के सामने चन्नी की तारीफ कर साफ कर दिया है कि चन्नी ही उनकी पसंद हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी में सीएम बनने के बाद अहंकार नहीं है। वो जनता के बीच जाते हैं।

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या चन्नी की तरह कभी नरेंद्र मोदी को देखा है जनता के बीच जाते हुए? क्या उन्होंने सड़क पर किसी की मदद की? नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं।