Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान की दो मुख्य पार्टियां (कांग्रेस और बीजेपी) चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जोर लगा रही हैं। दोनों दलों ने जनता से कई बड़े वादे भी किए हैं। लड़कियों को मुफ्त में स्कूटी समेत कई वादे राजनीतिक दलों ने जनता से किए हैं।

कांग्रेस ने जनता से किए ये बड़े वादे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘जन घोषणा पत्र’ नाम दिया है। घोषणापत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जनता को सात बड़ी गारंटी दी है। कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को ₹10,000 का वार्षिक मानदेय दिया जायेगा। इसके अलावा 1.05 करोड़ परिवारों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर और गौधन गारंटी के तहत पशुपालकों से ₹2 प्रति किलो गोबर की खरीदी की जाएगी।

कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाया जायेगा। साथ ही सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लैपटॉप या टैबलेट, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार ₹15 लाख तक का बीमा कवर और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा भी दी जाएगी। इसके साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा।

आइये जानते हैं कि राजस्थान में बीजेपी ने जनता से क्या-क्या वादे किए हैं?

बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार सरकार बनने पर पार्टी नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाएगी। इसके अलावा हर जिले में महिला थाना, पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क भी होगा। बीजेपी की सरकार बनने पर राज्य में मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी भी दी जाएगी।

बीजेपी ने एक बड़ा वादा करते हुए यूपी की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करने का ऐलान किया है। वहीं एक बार फिर से लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लड़की के जन्म पर 2 लाख की एफडी करवाई जाएगी। बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।