Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खान मार्केट गैंग’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार (12 मई) को पलटवार किया। बता दें कि पीएम मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यह टिप्पणी की थी। छठे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि पीएम ने 50 घंटे की भी तपस्या की होती तो वह आज नफरत की भाषा नहीं बोल रहे होते। वहीं, राहुल गांधी बोले कि पीएम यह चुनाव नफरत के आधार पर लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्यार से मुकाबला कर रही है।

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कही थी यह बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को इंडियन एक्सप्रेस को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘मोदी की छवि दिल्ली के खान मार्केट के गैंग ने नहीं बनाई है। लुटियंस दिल्ली ने नहीं बनाई है। 45 साल की मोदी की तपस्या ने छवि बनाई है। अच्छी है या बुरी है, लेकिन आप इसे नहीं बिगाड़ सकते हैं। लेकिन लुटियंस और खान मार्केट गैंग ने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए ‘मिस्टर क्लीन, मिस्टर क्लीन’ की छवि बनाई थी, इसका अंत कैसे होगा? मेरी छवि? यह मेरा जवाब था। खोजबीन करना और लोगों को बताना आपका काम है।’’

National Hindi News, 13 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

प्रियंका गांधी ने दिया यह जवाब: प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर मुख्य मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर 50 घंटे की तपस्या कर ली होती तो इस तरह से नफरत भरी बातें नहीं करते। लोग परेशान हैं और संकट में हैं। मोदी जी असली मुद्दों पर बात करने की जगह बेतरतीब बातें करते रहे हैं। अब, लोग अपना गुस्सा दिखाएंगे।’’

राहुल गांधी ने भी किया पलटवार: राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह चुनाव मूलरूप से 3-4 मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी है। इसके बाद किसानों की दुर्दशा, नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) हैं, जिन्होंने देश की शक्ति व अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।’’

English में नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्यू indianexpress.com पर है, पढ़ने के लिए क्लिक करें: Narendra Modi interview to Indian Express

Hindi में नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्यू jansatta.com पर है, पढ़ने के लिए क्लिक करें: Narendra Modi interview to Indian Express