जाने-माने कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने होली के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि थूका चाटा, चाटा थूका…गधा बनाया बाप। नाम तो मैंने लिया नहीं, फिर कैसे समझे आप।
दरअसल, गुरुवार (21 मार्च, 2019) को टि्वटर पर उन्होंने छोटी-छोटी व्यंगात्मक कविताएं पोस्ट करते हुए ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में विश्वास के फोटो के साथ चुटीली कविताएं लिखी थीं। कांग्रेस से आप द्वारा गठबंधन की आस पर उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के दरवाजे पर सर जी मांगे छांव माथा ठोंका, छाती पीटी, मिला न घंटा भाव।”
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल को घेरते हुए वह बोले, “थूका चाटा चाटा थूका गधा बनाया बाप। नाम तो मैंने लिया नहीं, फिर कैसे समझे आप…!!! जोगीरा सारारारारा”
कवि ने आगे एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सपा-बसपा के साथ आने और अखिलेश के शिवपाल से दूर जाने को लेकर भी तंज कसा। लिखा, “मोटा भाई ने कर डाला है इतना मजबूर बुआ-बबुआ पास हो गए, चाचा हो गए दूर…!!!”
विश्वास ने इस ट्वीट से कहना चाहा कि बीजेपी चीफ अमित शाह ने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव से पहले यूपी में गठबंधन करने पर मजबूर किया।
कवि इतने पर रुके नहीं। उन्होंने आगे एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के ‘जूताकांड’ का जिक्र भी किया। तंज कसते हुए लिखा, “पीएम बोले बूथ मगर नेता जी समझे बूट भरी सभा में सांसद जी ने दिया विधायक कूट…!”
विश्वास के इन जुबानी हमलों पर आप की तरफ से भी पलटवार किया गया। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास का नाम लिए बगैर कहा- कविवर नेता बनते फिरते आम आदमी के खास, राज्य सभा के चक्कर में खो दिए सबका विश्वास। ओ जोगीरा सारारारारा…।
इससे पहले, आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद केजरीवाल ने बीजेपी को मात देने के लिए ‘आप’ और कांग्रेस के गठबंधन की बात कही थी। बताया गया कि दिल्ली में कांग्रेस के मना करने के बाद भी केजरीवाल की तरफ से गठबंधन को लकर कोशिश की गई, जिस पर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया था। उसी दौरान कुमार विश्वास ने सीएम पर तंज कसा था।