2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और जारी है नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला। ऐसे में समाजवादी सरकार में मंत्री रहे मौजूदा भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर कांग्रेस- सपा सहित टीएमसी को आढ़े हाथों लिया है। दरअसल रविवार (12 मई) की सुबह भाजपा नेता पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे और मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में नरेश ने कहा- ‘आज़मगढ़ में इस बार इतिहास बनेगा। अखिलेश यादव को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव रिकार्ड मतों से हराएंगे। अखिलेश ने औरंगजेब बनकर सपा पर कब्जा किया है। अखिलेश ने जमीन पर काम नहीं किया है। उन्हें उनके पिता की की कमाई मिली है।’
अखिलेश राहुल के पीछे घुमा करते थे: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नही पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव दो साल पहले राहुल गांधी के पीछे पीछे घूमते थे और विधानसभा 2017 के चुनाव में 125 सीटो पर साथ मे चुनाव लड़े थे। अखिलेश यादव अब 24 तारीख को तीसरी बात करेंगे। अखिलेश यादव को गंभीरता से नही लेना चाहिए।
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
राहुल गांधी इटली में दिखाए अपना प्यार: वही नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाने वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन सा प्यार फैला रहें है। राहुल गांधी अपना प्यार इटली में ही दिखांए। बाकी देश जनता सब देख रही है और सब समझ रही है।
ममता बनर्जी का पीएम पर ऐसा बयान अमर्यादित: भाजपा नेता ने पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा थप्पड़ मारने के बयान पर बोलें कि ममता बनर्जी महिला है। इसलिए कुछ नही बोल रहा हूं। पीएम को थप्पड़ मारना और नफरत करना ऐसे शब्द कहीं से उचित नहीं हैं। प्रधानमंत्री पर ऐसे बयान देना अमर्यादित है। पश्चिम बंगाल की जनता जवाब देगी कि ममता बनर्जी का हाथ टूटेगा कि पार्टी टूट जाएगी। ये जनता फैसला करेगी हम 30 प्लस सीट बंगाल से जीत रहे है।
चुनाव आयोग असहाय: वही प.बंगाल में फैली हिंसा और टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग असहाय हो गई है। हमेशा कहा गया कि जैसे चुनाव कश्मीर में हुआ वैसे ही पश्चिम बंगाल में भी हो। सीपीएम के कल्चर को ममता ने अपनाया ये टूट जाएगा।
सिद्धू अंग्रेज की औलाद: कांग्रेस और सपा पर वार करने के बाद नरेश अग्रवाल यही नहीं रुके और उन्होंने कांग्रेस नेता व स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बीजेपी को काला अंग्रेज कहने पर कहा कि वे खुद अंग्रेज की औलाद है। हम लोग काले की औलाद है तो वे क्या अंग्रेज की औलाद है? बस सिद्धू बता दें इतना।
रवि किशन पर बिना नाम लिए साधा निशाना: रिपोर्टर के पूछने पर कि अब प्रत्याशी भी ठुमके लगा रहे हैं के जवाब में नरेश ने कहा कि अब तो थर्ड जेंडर भी चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि महिलाओं के साथ प्रत्याशी के ठुमके लगाने को उन्होंने गलत ठहराया और कहा कि यह गलत है हम इसको सही नहीं मानते हैं। ऐसी चीज़ें प्रजातंत्र में ठीक नहीं है। बता दें की हाल ही में गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिए गांव वनटांगिया पहुंचकर वहां की महिलाओं के साथ ठुमके लगाए थे।