मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उम्मीदवार बनाए गए हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर 1 से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है। प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

तीन केंद्रीय मंत्री मैदान में

बीजेपी के 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों और छह सांसदों के नाम हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भाजपा ने जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। वहीं सीधी से सांसद रीती पाठक को सीधी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से विवेक बंटी को उम्मीदवार बनाया है।

13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव सीमित की बैठक हुई थी। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव सीमित के सदस्य शामिल हुए थे। इसी बैठक में बीजेपी की दूसरी सूची को हरी झंडी दे दी गई थी। वहीं अब उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

बीजेपी इस बार तीनों राज्यों के चुनाव के लिए अलग रणनीति अपना रही है। दरअसल बीजेपी चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। इसके पहले भी बीजेपी ने एमपी चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कुल मिलाकर अब तक बीजेपी 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।