मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और पिता पर की टिप्पणी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि, मैं कहना नहीं चाहता अगर में राहुल के दादा और परदादा के बारे में टिप्पणी कोई टिप्पणी करूं। झा ने रविवार पीएम मोदी की मां और पिता पर दिये गए बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की।
प्रभात झा ने कहा कि हमने कभी राहुल गांधी के दादा फिरोज गांधी और उनके फरिदून जहांगीर का नाम कभी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इतिहास में ऐसे चुनाव नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विलासराव मुत्तेमवार ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, जिस प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं है, वह मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं, जबकि एक राहुल गांधी हैं जिसकी पीढ़ियों के बारे में सबको पता है।
चुनाव आयोग में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए। pic.twitter.com/vLt7l8IS7k
— Prabhat Jha(मोदी का परिवार) (@jhaprabhatbjp) November 25, 2018
भाजपा ने प्रधानमंत्री के पिता के नाम पर सवाल किए जाने पर कांग्रेस को निशाने पर लिया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार पीएम मोदी की मां और पिता पर दिये गए बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की और वहीं पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजनीति में माता-पिता का नाम घसीटना गलत है।
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी से सांसद राज बब्बर ने कहा था कि रुपया का मूल्य गिर गया और पीएम की मां की उम्र के करीब पहुंच गया। राज बब्बर ने कहा था कि वह अपने भाषणों में कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है। प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया, लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र के करीब पहुंच गया है।’ इसी बयान को लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।