मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं के द्वारा जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे है। ताजा मामला राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज करते हुए कहा कि, उन्हें ये तक भी नहीं पता कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर। उन्होंने कहा फिर भी राहुल खुद को किसान हितैषी बताते है। अपने बेटे का नाम राहुल के द्वारा पनामा पेपर में जोड़े जाने पर भी उन्होंने कहा कि, राहुल ने कहा मै कंफ्यूज हो गया था।

मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक है सभी पार्टियों में प्रचार के लिए गहमागहमी चरम पर है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि, “राहुल बाबा को पता नहीं है कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर और वह खुद को किसानों का हितैषी बताते हैं। उन्होंने मेरे बेटे का नाम पनामा पेपर्स के साथ जोड़ा और बाद में कहा कि मैं कन्फ्यूज हो गया। क्या ऐसे कन्फ्यूज आदमी के हाथ में प्रदेश की कमान दी जा सकती है। चौहान ने कहा कि हम तो सीधे साधे किसान हैं। हमें पता भी नहीं कि पनामा पेपर्स क्या होता है।”

बता दे कि इससे पहले राहुल ने 18 सितंबर को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘आपके हाथ में जो मोबाइल है, वह ‘मेड इन चाइना’ है। यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम ‘मेड इन भोपाल’ और ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ मोबाइल बनाएंगे।’ जिसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए उन पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहां-कहां मोबाइल बनाने की फैक्ट्री लगाने वाले है, राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए।’