Manish Kashyap: यूट्यूब की दुनिया से निकल कर सामाजिक जीवन में अपना करियर तलाश रहे बिहार के चर्चित और मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। मनीष कश्यप को भाजपा में शामिल कराने में दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी मुख्य भूमिका रही है। पार्टी में शामिल होते समय मनीष ने कहा कि वो अपनी मां के कहे अनुसार भाजपा ज्वाइन कर रहे है। क्योंकि जब वो जेल में बंद थे तो उस समय मनोज तिवारी ही उनके सबसे बड़े सहयोगी बने थे।

देश में चल रहे आम चुनाव में बिहार के पश्चिम चंपारण सीट से मनीष कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे थे। ऐसी स्थिति में उस सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी। इसी वजह से बीजेपी मनीष कश्यप को पार्टी में शामिल करके जहां इस चुनाव में अपने को मजूबत करेगी, वहीं इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी मनीष कश्यप को बिहार इकाई में कोई बड़ा पद या फिर एमएलसी बना सकती है। भाजपा में शामिल होते समय मनीष के साथ उनकी मां भी दिल्ली स्थित मुख्यालय में मौजूद थी। इस दौरान मनीष ने बताया कि उनकी मां पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं। इसी वजह से मां के निर्देश पर वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

पटना के बेऊर जेल में थे बंद

बीते साल मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में हुए कथित हिंसा मामले को लेकर गिरफ्तारी हुई थी। उस समय मनीष कश्यप पूरे देश में लोगों की सहानुभूति लेने में कामयाब रहे थे। पहले तो मनीष को तमिनलाडु में गिरफ्तार किया गया और फिर वहां से जमानते मिलने के बाद उनको बिहार पुलिस द्वारा पटना के बेऊर जेल में रखा गया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद मनीष कश्यप को जेल से रिहाई मिली।

बीजेपी ने मनोज तिवारी को भेजा

जेल से निकलने के बाद ही मनीष ने ये ऐलान किया था कि वो जल्दी ही संसद में पहुंचकर बिहार के लोगों की आवाज बनेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए वो इस समय देश में हो रहे आम चुनाव में हिस्सा ने बिहार की पश्चिमी चंपारण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रचार कर रहे हैं। उनके चुनावी मैदान में आ जाने के बाद वहां से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल को कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी चुनावी समय के बीच उनको बीजेपी में शामिल कराने के लिए केंद्र ने मनोज तिवारी को भेजा है. जिसके बाद मनीष कश्यप मनोज तिवारी के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।

तमिलनाडु कथित हिंसा मामले में हुई थी जेल

वैसे कई सालों से मनीष कश्यप यूट्यूब की दुनिया में काम कर रहे हैं। उनके वीडियो भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं। इसी बीच बीते साल मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में रह रहे हिंदी भाषियों को लेकर कथित तौर पर हिंसा का वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद वो जेल से बाहर आए।

जेल में रहने और फिर बाहर आने के बाद मनीष कश्यप आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे। उस समय मनीष कश्यप की लोकप्रियता कई मायनों में काफी बढ़ गई थी कि खूद मनोज तिवारी उसकी रिहाई के बाद मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे। उस दौरान देश के सभी मीडिया चैनलों ने मनीष का इंटरव्यू लिया। ऐसे में उनके चुनावी मैदान में उतरने से सीधे तौर पर नुकसान भाजपा को होना है। इसलिए डैमेज कंट्रोल करने में केंद्रीय नेतृत्व लगा हुआ है।