उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही दल कर रहे हैं। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने भी सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की 79 सीटें जीत चुके हैं जबकि सातवें चरण के बाद हम सभी 80 सीटें जीत जाएंगे।
धर्मेंद्र यादव का बड़ा दावा
इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई के पत्रकार ने उनसे पूछा कि समाजवादी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी? इसके जवाब में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम 62 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सभी सीटें जीतेंगे।
पत्रकार ने धर्मेंद्र यादव से पूछा कि यदि आप 62 सीटें जीतेंगे तो अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े नेता बन जाएंगे? इसके जवाब में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, इंडिया गठबंधन में ऐसे कई दल हैं जो अधिक सीटें जीतेंगे। उन्होंने कांग्रेस का भी जिक्र किया।
ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि बीजेपी छठे चरण की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीतेगी।
अखिलेश यादव ने भी किया है दावा
इसके पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दावा किया था कि उनका गठबंधन उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा था कि 79 सीटें तो हम जीत रहे हैं जबकि वाराणसी सीट पर लड़ाई होगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी 62, कांग्रेस पार्टी 17 और टीएमसी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। तीनों ही दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी लगातार पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। दोनों ही नेता एक साथ रैलियां कर रहे हैं।
क्या थे 2019 के नतीजे?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि दो सीटें उसके सहयोगी दल को मिली थी। वहीं कांग्रेस ने एक, बसपा ने 10 और समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।