Loksabha Elections 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मुंह पर कालिख पोतने वाले को पांच लाख रुपए ईनाम देने का ऐलान करने वाले महाराष्ट्र भीम आर्मी के चीफ अशोक कांबले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कांबले के अलावा सात अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
दरअसल, गुरुवार (25 अप्रैल, 2015) को कांबले ने मुंबई में एक रैली के दौरान 26/11 मुंबई आतंकी हमले के हीरो हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर कड़ी निंदा की थी। हालांकि, कांबले ने जैसे ही साध्वी के मुंह पर कालिख पोतने से जुड़ा ऐलान किया था, उसके कुछ ही देर बाद प्रशासन को इसकी खबर हो गई थी।
साध्वी, 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी भी हैं। ठाकुर ने 19 अप्रैल को हुई एक रैली में दावा किया था कि हेमंत करकरे को पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई हमलों के दौरान इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने (साध्वी) एसीपी को श्राप दिया था।
बकौल ठाकुर, ”मैंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा था कि अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है, तो मुझे जाने दो। इस पर उन्होंने कहा था कि वह सबूत लाएंगे और मुझे नहीं छोड़ेंगे, तभी मैंने उनसे कहा था कि मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगी।”
साध्वी के इस बयान ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक को हिला दिया। आलम यह था कि बीजेपी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया। हालांकि, बाद में साध्वी ने इसके लिए माफी भी मांगी और बयान वापस लिया। बोलीं- यह मेरा निजी बयान था और पार्टी से उसका कोई लेना-देना नहीं था।
बता दें कि 49 वर्षीय ठाकुर को बीजेपी ने आम चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से टिकट दिया है। चुनावी मैदान में उनकी टक्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से है, जबकि भोपाल में 12 मई को वोटिंग है।
[bc_video video_id=”6027940828001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]