Loksabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो को देखते हुए बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली शाम की गंगा आरती का समय टल गया। अमूमन शाम में यह आरती सूर्यास्त के वक्त होती है, पर गुरुवार (25 अप्रैल, 2019) को इसे आगे बढ़ा दिया गया। दरअसल, पांच बजकर 20 मिनट पर पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गेट पहुंचे थे। वहां उन्होंने बीएचयू के संस्थापक और भारत रत्न पं.मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम इसके बाद सात किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए रवाना हो गए। उस दौरान उनके काफिले में एक और वाहन भी था, जो कि ठीक उनके पीछे चल रहा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उस पर सवार थे।
रोडशो लंका से अस्सी, शिवाला और मदनपुरा होते हुए जब गुजर रहा था, तब इधर घाट पर पीएम का इंतजार हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक, गंगा आरती शाम छह बजकर 50 मिनट पर निर्धारित थी, जिसमें पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगों को शिरकत करनी थी।
भारी भीड़ और संकरी गलियों के चलते प्रधानमंत्री के रोड शो का काफिला बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लिहाजा इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में देरी हुई। पीएम काफिले के साथ लगभग सात बजकर 45 मिनट पर दशाश्वमेध घाट पहुंचे।
WATCH PM Narendra Modi performs Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi https://t.co/qw0a51YNP4
— ANI (@ANI) April 25, 2019
हालांकि, पीएम के वहां पहुंचने से कुछ क्षणों पहले ही आरती शुरू कर दी गई थी। पीएम के साथ उस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे मौजूद रहे। इन चारों ने वीआईपी पवेलियन में बैठकर गंगा आरती देखी। पीएम इस दौरान तालियां बजा रहे थे।