Loksabha Elections 2019: पूर्व क्रिकेटर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक को बहस की चुनौती दे डाली है। हालांकि, गंभीर ने इसके साथ एक शर्त भी रखी है और कहा है कि जगह और तारीख केजरीवाल तय कर लें।

गंभीर के खिलाफ चुनावी मैदान में आप ने ऑक्सफोर्ड विवि से पढ़ीं आतिशी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली पर दांव खेला है। दरअसल, आतिशी ने हाल में गंभीर को खुली बहस की चुनौती दी थी और कहा था कि वह बहस में बताएं कि आखिर इस संसदीय क्षेत्र के लिए उनके पास क्या दृष्टिकोण है?

ताजा मामले में गंभीर ने मंगलवार (सात मई, 2019) को एक बैठक में कहा, “कहा गया कि मैं बहस से डर गया हूं। मेरा जवाब है कि मैं वही हूं, जो कभी पाकिस्तान से नहीं डरा। फिर बहस या चर्चा से डरने की कैसी बात है।” पूर्वी दिल्ली में जनसभा में उन्होंने इसके अलावा सीएम केजरीवाल को बहस की चुनौती भी दे डाली। पर उन्होंने इसके साथ एक शर्त भी रख दी।

बकौल गंभीर, “मैंने मंच से केजरीवाल को खुली चुनौती दी थी…मुझे आधा समय दे दें (जितना आपने राजनीति में बिताया है), उसके बाद आप जगह और समय तय कर लें।” यानी गंभीर के हिसाब से अगर यह बहस होगी तो लगभग दो साल बाद होगी। उन्होंने इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया कि सीएम केजरीवाल ने राजनीति में तकरीबन चाढ़े चार साल बिताए हैं, जबकि उन्हें पॉलिटिक्स में आए कुछ ही रोज हुए हैं।

उन्होंने सीएम को बहस, धरना और ड्रामा में एक्सपर्ट बताते हुए आगे कहा, “मुझे केजरीवाल की ओर से अभी तक जवाब नहीं आया है।” यही नहीं, आप द्वारा बार-बार राजधानी नई दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कहने को लेकर बीजेपी नेता बोले- यह नाकामियां छिपाने के लिए केजरीवाल का सबसे पसंदीदा बहाना है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019