Loksabha Elections 2019: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग (ईसी) के नोटिस पर कहा है कि डायस (मंच) भजन गाने के लिए थोड़े न होता है। वहां खड़े होकर तो विपक्ष पर हमला बोला जाता है। शुक्रवार (तीन मई, 2019) को समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “क्या हम डायस पर भक्तिमय गीत (भजन) गाने के लिए जाते हैं? हम वहां पर विपक्षी पार्टी को उखाड़ देने और उनके घेरने के लिए मंच पर जाते हैं।”

दरअसल, 19 अप्रैल को यूपी के संभल में एक चुनावी रैली के बीच सीएम योगी ने विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने ‘बाबर की औलाद’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिस पर ईसी ने गुरुवार देर शाम उन्हें कारण बताओ बताओ नोटिस भेजा दिया था।

ताजा मामले में सीएम आगे बोले, “हमारा काम लोगों के सामने विपक्ष की कमजोरियों को उजागर करना है। चुनावी प्रचार के दौरान जब यही काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी करती हैं, तब हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते।”

यूपी में महागठबंधन को लेकर वह बोले, “पीएम बनने के लिए कम से कम 272 लोकसभा सीटों की जरूरत होती है। केवल बीजेपी ही इस चीज में सक्षम है। 37 से 38 सीटों पर लड़ने वाले क्या पीएम बनेंगे?”

आगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिक्र छेड़ते हुए योगी ने कहा- वह जब मायावती के साथ मंच पर बैठते हैं, तब वह छोटी कुर्सी पर बैठते हैं, जबकि मायावती बड़ी कुर्सी पर बैठती हैं। वह (सपा चीफ) जब उनसे मिलने जाते हैं, तब उनसे जूते कमरे के बाहर उतारने के लिए कह दिया जाता है। यह तो हालात हैं।